Janmashtami पर गोरखनाथ मंदिर में CM योगी आदित्यनाथ का बाल प्रेम, बच्चों को किया दुलार
गोरखपुर, CM Yogi Adityanath Child love: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बाल प्रेम दिखा। भगवान श्रीकृष्ण का वेश धारण किए बच्चों को सीएम योगी ने गोद में लेकर दुलारा। उन्होंने बच्चों को उपहार भी दिया। इस दौरान बच्चे भी मुस्कुराते हुए उनकी गोद में बैठे रहे।
धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में उत्सव व उल्लास का माहौल था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर पहुंच गए हैं। भजन- कीर्तन शुरू हो चुका है। रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। रूप सज्जा प्रतियोगिता में शामिल बच्चों से मुख्यमंत्री बड़ी आत्मीयता से मिले। उन्हें गोद में लेकर दुलारा और उपहार प्रदान किया। उन्होंने पूरे प्रदेश वासियों को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी और कामना की कि यह त्योहार सभी के जीवन में खुशियां लाएं।
श्रीकृष्ण की जन्मभूमि से लेकर गुरु गोरक्षनाथ की तपोभूमि तक निवेदित की श्रद्धा
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योगेश्वर श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा से लेकर हठयोग के प्रणेता गुरु गोरक्षनाथ की तपोभूमि तक आयोजित धर्म पर्व पर श्रद्धा निवेदित की। मथुरा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वह शुक्रवार रात गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और यहां श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के सहभागी बने। गोरखपुर आने से पूर्व सीएम योगी लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित जन्माष्टमी समारोह में भी शामिल हुए।
दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में उठाया भजन-कीर्तन का आनंद
गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में भजन-कीर्तन का आनंद उठाया। वहां आयोजित श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में बच्चों से मिले और उनके प्रयास को सराहा। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई थी। कान्हा वर्ग में प्राचीता जायसवाल प्रथम, शौरवीर सूर्यवंशी द्वितीय व अनिष्का श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहीं। परम श्रीवास्तव, अविश्री तिवारी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। गोपाल वर्ग में तृषा मिश्रा प्रथम, दृष्टि द्वितीय एवं वेदांश अग्रवाल तृतीय रहे। ख्याति गुप्ता, बानू सिंह, रंजीत साईं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
बच्चों को दिया गया खिलौना, प्रमाण पत्र व टॉफी
निर्णायक मंडल में अंजना पाल, डा. निशा अग्रवाल एवं अंजना राजपाल रहीं। संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया। संयोजक संगीत नाटक अकादमी के सदस्य राकेश श्रीवास्तव थे। सभी बच्चों को खिलौना, प्रमाण पत्र व टाफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर निशांत शुक्ला, पवन पंछी, हृदय त्रिपाठी, अर्पिता सिंह, स्वीटी सिंह, अविका श्रीवास्तव व हनुमत संगीत आश्रम के गीतकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। माहौल भक्ति से ओतप्रोत था