UAE IDEX में पहुंचे भारतीय राजदूत सुंजय सुधीर,BrahMos Aerospace स्टॉल का किया दौरा

UAE IDEX में पहुंचे भारतीय राजदूत सुंजय सुधीर,BrahMos Aerospace स्टॉल का किया दौरा
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय राजदूत सुंजय सुधीर iDEX रक्षा प्रदर्शनी में ब्रह्मोस एयरोस्पेस स्टॉल पर पहुंचे। भारतीय दूत को भारत-रूसी ज्वाइंड वेंचर कंपनी की ओर से शुरू की गई,विभिन्न प्रोजेक्ट और ब्रह्मोस प्रमुख एडी राणे की ओर से निर्यात को बढ़ावा देने के प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 15 फरवरी को कहा कि रक्षा मंत्रालय ने iDEX स्टार्ट-अप और MSME से खरीद के लिए एक सरल और फास्ट-ट्रैक प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है।

राजनाथ सिंह ने कहा, “iDEX ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने के रास्ते खोल दिए हैं।” डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज को पहली बार 2018 में डिफेंस इनोवेशन ऑर्गनाइजेशन की ओर से रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय और अटल इनोवेशन मिशन, NITI Aayog के सहयोग से रक्षा मंत्रालय की इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस (iDEX) योजना के लिए लॉन्च किया गया था।

MoD ने रक्षा और एयरोस्पेस में स्वदेशी इनोवेशन को प्रोत्साहित करने के लिए iDEX ढांचे शुरुआत की। एजेंसी, केंद्र सरकार के आत्मानिर्भर भारत अभियान के अनुरूप, फाइनेंशियल ग्रांट देती है। इसके साथ ही स्टार्टअप्स, MSME,R&D संस्थानों,शिक्षाविदों और प्राइवेट इनोवेटर्स का समर्थन करती है और उनके उत्पादों की खरीद की सुविधा प्रदान करती है।

उन्होंने कहा कि iDEX को इनोवेशन कैटेगरी के तहत पीएम अवॉर्ड से नवाजा गया है। अगर iDEX विनर्स के बिजनेस का विस्तार होता है, तो देश में लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने कहा,
“स्टार्ट-अप मंथन भारतीय रक्षा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम के विकास की यात्रा का एक भव्य उत्सव है। यह हमारी पहल रक्षा उत्कृष्टता के लिए इनोवेशन यानी iDEX की सफलता का एक संकेतक है।”

इसे भी पढ़े   मेजा डैम ददरी बांध के पास 35 वर्षीय लावारिस युवक के मिलें शव से,क्षेत्र में हड़कंप

रक्षा मंत्री ने कहा, “iDEX ने अब तक कई स्वदेशी तकनीकों को विकसित करने और आगे बढ़ने में मदद की है।”


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *