बैंकिंग,ऑटो और एनर्जी स्टॉक्स में खरीदारी की बदौलत शानदार तेजी के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार के लिए हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र बेहद शानदार रहा। बैंकिंग,एनर्जी और ऑटो स्टॉक्स में निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार में तेजी रही। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 240 अंकों के उछाल के साथ 62,787 अंकों पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 60 अंकों की तेजी के साथ 18,593 अंकों पर क्लोज हुआ है।
सेक्टरों का हाल
आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स,ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। जबकि हेल्थकेयर, एफएमसीजी,आईटी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी गई। मिड कैप और स्मॉल कैप शेयर भी तेजी के साथ बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में 26 शेयर तेजी के साथ जबकि 24 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 शेयर तेजी के साथ वहीं 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
आज के ट्रेड में महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.01 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.68 फीसदी, टाटा मोटर्स 2 फीसदी,लार्सन 1.52 फीसदी,टाटा स्टील 1.25 फीसदी,आईसीआईसीआई बैंक 1.09 फीसदी,सन फार्मा 1.04 फीसदी,मारुति सुजुकी 0.97 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.92 फीसदी, रिलायंस 0.89 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि टेक महिंद्रा 1.16 फीसदी,एशियन पेंट्स 1.09 फीसदी, नेस्ले 0.82 फीसदी,कोटक महिंद्रा 0.78 फीसदी,एचयूएल 0.68 फीसदी,आईटीसी 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
निवेशकों की संपत्ति में उछाल
शेयर बाजार में तेजी की बदौलत निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है। आज बाजार के क्लोजिंग पर बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 286.06 लाख करोड़ रुपये रहा है जबकि पिछले सत्र 2 जून को मार्केट कैप 285.30 लाख करोड़ रुपये रहा था। यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 76000 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है।