लखनऊ से वाराणसी पहुंचना हुआ आसान,1 घंटे में पूरा होगा सफर,कितना देना होगा किराया?
लखनऊ। लखनऊ से वाराणसी जाने वाले यात्रियों के लिए आज का दिन बेहद शुभ है क्योंकि आज से लखनऊ और वाराणसी के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत हुई है। ये फ्लाइट मात्र 55 मिनट में लखनऊ से उड़कर यात्रियों को वाराणसी पहुंचा देगी। आज इस फ्लाइट का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिगो को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके सूबे की राजधानी आध्यात्मिक राजधानी से सीधे तौर पर जुड़ गई है और यात्रियों को इससे काफी सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फ्लाइट से व्यापारियों और श्रद्धालुओं दोनों को बहुत लाभ होने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि काशी आज आध्यात्मिक,सांस्कृतिक विकास के साथ भौतिक विकास में भी काफी प्रगति पर है।
यूपी में कितने एयरपोर्ट हैं एक्टिव
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की एयर कनेक्टिविटी के बारे में बात करते हुए कहा कि पिछले 6 वर्षों में हवाई सेवा का बहुत तेजी से विकास हुआ है। 6 वर्ष पहले मात्र दो एयरपोर्ट एक्टिव थे और आज की तारीख में 9 एयरपोर्ट एक्टिव हैं,साथ ही साथ आने वाले दिनों में दो नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी एक्टिव होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्दी सेवा से जुड़ जाएंगे।
विमान कब और कितने बजे उड़ान भरेगा
आज से शुरू हुए विमान की बात करें तो यह विमान सप्ताह में तीन दिन लखनऊ से वाराणसी और फिर वाराणसी से लखनऊ की वापसी की उड़ान भरेगा। ये विमान सप्ताह में मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगा। लखनऊ से इसका समय दोपहर में 2:20 पर उड़ने का रहेगा तो वहीं वाराणसी से यह विमान लखनऊ के लिए दोपहर 4:05 पर उड़ान भरेगा।
कितना देना होगा किराया
विमान के किराए की बात करें तो आमतौर पर इसका किराया 2000 से 2500 के बीच में होने की बात कही गई है लेकिन फ्लेक्सी किराया होने के नाते किराए में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।