Jio ने मारा ‘U’टर्न, 189 वाला प्लान दोबारा किया लॉन्च, यूजर्स को मिलेंगे…

Jio ने मारा ‘U’टर्न, 189 वाला प्लान दोबारा किया लॉन्च, यूजर्स को मिलेंगे…
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। जियो ने प्रीपेड प्लान की वैल्यू कैटेगरी में बदलाव किया था। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने प्लान को हटाया था। यूजर्स के लिए वॉयस और SMS प्लान्स लाए गए थे। इन्हें खरीदने के लिए यूजर्स को 448 और 1748 का रिचार्ज करना होता था। अब वैल्यू कैटेगरी में सब कैटेगरी भी बन गई है। ये प्लान काफी सस्ते भी हैं और बेनिफिट्स भी अच्छे मिलते हैं। अब यूजर्स को 189 का प्लान भी मिलेगा और वह इसे ऑनलाइन रिचार्ज भी कर सकते हैं। पहले यही प्लान यूजर्स को 155 रुपए का मिलता था, लेकिन अब इसकी कीमत ज्यादा हो गई है।

Jio 189 प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की मिलती है। अगर आप ये प्लान खरीदेंगे तो कुल डेटा 2GB मिलता है। ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी देता है। इस प्लान में 300 SMS की सुविधा भी मिलती है। जियो के इस प्लान ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। यानी आप इस प्लान को खरीदने के बाद सभी ओटीटी ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64 Kbps तक हो जाती है।

यह फिलहाल Jio का सबसे किफायती प्रीपेड प्लान है। इसके अलावा, आप 199 रुपये वाले प्लान का विकल्प भी चुन सकते हैं, जिसमें 1.5GB डेली डेटा, 18 दिनों की वैधता, और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। हालांकि, 189 रुपये के प्लान की तुलना में इसकी वैधता कम है, लेकिन इसमें ज्यादा डेटा मिलता है। गौर करने वाली बात यह है कि 189 रुपये और 199 रुपये वाले प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा नहीं दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़े   घने कोहरे से विजिबिलिटी हुई जीरो, यातायात प्रभावित; मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि रिलायंस जियो 84 दिनों की वैधता वाला कोई और किफायती प्लान पेश करेगा या नहीं, क्योंकि Bharti Airtel पहले ही 548 रुपये में ऐसा प्लान दे रहा है। हाल के दिनों में भारतीय टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स में कई बदलाव किए हैं। आने वाले दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि Vodafone Idea (Vi) और Bharti Airtel अपनी योजनाओं में और क्या बदलाव करते हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *