जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ हो सकते हैं देश के अगले मुख्य न्यायधीश,सरकार को भेजा नाम
नई दिल्ली। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यूयू ललित ने मंगलवार को अपने उत्तराधिकारी के रूप में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ का नाम भारत सरकार को भेजा। देश की सर्वोच्च अदालत के सभी न्यायाधीशों की उपस्थिति में सरकार को भेजे गए पत्र की कॉपी सौंपी गई। बता दें, केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने 7 अक्टूबर को CJI को पत्र लिखकर अपने उत्तराधिकारी का नाम बताने का अनुरोध किया था। जस्टिस चंद्रचूड़ के नाम को सरकार की तरफ से अप्रूवल मिल जाती है तो सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस चंद्रचूड़ अगले CJI बन जाएंगे।
CJI यूयू ललित 8 नवंबर को अपने पद से सेवानिवृत हो रहे हैं। ऐसे में संभव है कि 9 नवंबर को जस्टिस चंद्रचूड़ 50वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बनें। अगर जस्टिस चंद्रचूड़ CJI बने तो वो अगले दो साल तक सेवा में रहेंगे। इसका मतलब ये हुआ कि 10 नवंबर 2024 को जस्टिस चंद्रचूड़ रिटायर होंगे। 29 मार्च 2000 को उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट में जज के रुप में नियुक्त किया गया। इसके बाद 31 अक्टूबर 2013 से लेकर 13 मई 2016 तक वो इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर सेवा में रहे।
बता दें, भारत सरकार ने 7 अक्टूबर को सीजेआई ललित से अपने उत्तराधिकारी की सिफारिश का अनुरोध किया था। इसके बाद सीजेआई ने जस्टिस चंद्रचूड़ का नाम अपने उत्तराधिकारी के तौर पर सरकार को सौंपा। 8 नवंबर को सीजेआई ललित का कार्यकाल पूरा हो रहा है। वह मात्र 74 दिनों के लिए ही सीजेआई के पद पर रहे। 26 अगस्त 2022 को पूर्व सीजेआई एनवी रमण का कार्यकाल पूरा होने के बाद यूयू ललित को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पद पर नियुक्त किया गया था। पूर्व सीजेआई एनवी रमण का औसत कार्यकाल 1.5 साल का रहा।