कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी “काशी तमिल संगमम्” साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारम्भ
•प्रधानमंत्री ने काशी तमिल एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
वाराणसी(जनवार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने वाराणसी दौरे के दौरान कन्याकुमारी से वाराणसी की विशेष ट्रेन का उत्तर और दक्षिण भारत के तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ी सौगात दी। उन्होंने नमो घाट पर आयोजित "काशी तमिल संगमम्" कार्यक्रम के दौरान कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी “काशी तमिल संगमम्” साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारम्भ किया।
जैसे ही उन्होंने यहां पर हरी झंडी दिखाई, कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन से यह नई ट्रेन अपने गंतव्य स्थान काशी के लिए दौड़ पड़ी। यह गाड़ी कन्याकुमारी से शाम 17:30 बजे ;प्रस्थान कर तीसरे दिन मंगलवार को दोपहर 13.00 बजे जबलपुर, 14.40 बजे कटनी, 15.55 बजे मैहर, 16.15 बजे सतना स्टेशन आकर रात्रि 23:35 बजे बनारस पहुंचेंगी।
निश्चित रूप से उत्तर और दक्षिण भारत के तीर्थ यात्रियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। अब बनारस से कन्याकुमारी के बीच वीकली काशी-तमिल संगमम् एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों पर रुकते हुए गंतव्य को जाएगी।