काशी की बेटी ने अपनी शहर का नाम किया रोशन
काशी की बेटी स्नेहा राय ने वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड बना कर अपने शहर का नाम रोशन किया। यह रिकॉर्ड अपने आप में बहुत अनूठा है। वाराणसी की रहने वाली स्नेहा राय ने 51 मिनट के अंदर 108 तस्वीर खींचीं हैं। यह तस्वीरें हर आयु वर्ग की महिलाओं और बच्चियों की हैं। इसे वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया गया है।
यह उनकी अद्भुत प्रतिभा और कड़ी मेहनत की पहचान है। स्नेहा राय ने 2018 में जीआरपी के लिए फोटोग्राफी करके आगरा, लखनऊ, वाराणसी में फोटो प्रदर्शनी लगाई है। उनके कार्य को देखते हुए उन्हें काशी शक्ति अवार्ड, यूपी गौरव सम्मान, धात्री कांति सम्मान आदि अवार्ड मिल चुके हैं। स्नेहा बचपन से फोटोग्राफी और कला में रुचि रखती है। स्नेहा राय एम कॉम करने के बाद फोटोग्राफी में अपना कैरियर बना रही हैं। स्नेहा राय को सर्टिफिकेट फोटोग्राफर मनीष खत्री ने प्रदान किया। इस अवसर पर उदय राव न्याय पीठ बाल कल्याण समिति अध्यक्ष स्नेहा उपाध्याय, निखिल यदुवंशी, पूनम राय, प्रिया निवेक्षा, नवीश यदुवंशी, सौरभ सिंह, विनय तिवारी आदि उपस्थित रहे।