जानिए, आखिर क्यों हुई स्थगित गंगा आरती,फिर कैसे हुआ परंपरा निर्वाहन

जानिए, आखिर क्यों हुई स्थगित गंगा आरती,फिर कैसे हुआ परंपरा निर्वाहन
ख़बर को शेयर करे

-समिति ने किया अपील,गंगा आरती देखने घाट पर ना आये

वाराणसी (जनवार्ता)। प्रयागराज कुंभ मेले से काशी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। जिसको देखते हुए गंगोत्री सेवा समिति ने मंगलवार को दशाश्वमेध घाट (शीतला मंदिर) पर होने वाली गंगा आरती अस्थायी रूप से स्थगित कर दी है।

जिसमें समिति के अध्यक्ष पंडित किशोरी रमण दुबे (बाबू महाराज) का कहना है की केवल एक अर्चक द्वारा सांकेतिक आरती कर परंपरा को निभाया गया।

समिति सचिव दिनेश शंकर दूबे ने कहा की सोमवार को नोटिस प्राप्त हुई थी। जिसमें कई बिंदु लिखा था। इस नोटिस को पढ़ने के बाद यह साफ जाहिर हुआ कि गंगा आरती के दौरान अनहोनी हुई तो जिम्मेदार गंगा आरती समिति ही होगा। जिसको देखते हुए गंगा आरती स्थगित कर दी गई। उन्होंने बताया की श्रद्धालुओं से अपील भी किया है की वो गंगा आरती देखने घाट कपर न आएं साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।

इस दौरान समिति की ओर से जगह-जगह फ्लेक्स और बैनर लगवा कर लोगों से अपील की गई है की गंगा आरती देखने के लिए घाट पर न आए।

इस दौरान प्रबंधक संदीप कुमार दुबे, जीडी दुबे, कन्हैया त्रिपाठी, मार्कंडेय तिवारी उपस्थित रहे।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   वॉल स्ट्रीट जर्नल ने BJP को बताया 'दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण पार्टी', RSS और PM मोदी को लेकर कही यह बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *