कोलकाता रेप-मर्डर केस की होगी CBI जांच,हाइकोर्ट ने पुलिस से दस्तावेज सौंपने को कहा

कोलकाता रेप-मर्डर केस की होगी CBI जांच,हाइकोर्ट ने पुलिस से दस्तावेज सौंपने को कहा
ख़बर को शेयर करे

कोलकाता। कोलकाता के राजकीय आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में हाइकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने पुलिस से मामले से जुड़े सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंपने को कहा है। पुलिस ने अभी तक ड्यूटी पर मौजूद जूनियर डॉक्टर, प्रशिक्षुओं और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की है। अब मामले में आगे की जांच सीबीआई करेगी।

आरजी कर अस्पताल में कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या की शिकार हुई महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु का शव शुक्रवार सुबह सेमिनार हॉल में मिला था। इस सिलसिले में शनिवार को एक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया था। अभी तक की जांच को लेकर पुलिस ने बताया कि आरजी कर अस्पताल के छाती रोग विभाग के प्रमुख और एक सुरक्षा कर्मी को भी जांच के सिलसिले में लालबाजार बुलाया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘आज करीब 25 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया, इनमें घटना की रात मृतक महिला के साथ खाना खाने वाले चार चिकित्सक भी शामिल हैं।’पुलिस ने सोमवार को इस मामले से जुड़े सात चिकित्सकों से पूछताछ की थी।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   अग्रिम हॉस्पिटल में अत्याधुनिक विशेष सुविधाएं उपलब्ध,गरीबों का सस्ता इलाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *