उन्नाव में बाइक की टक्कर से मजदूर की मौत,हादसे ने बुझा दिया परिवार का चिराग

उन्नाव में बाइक की टक्कर से मजदूर की मौत,हादसे ने बुझा दिया परिवार का चिराग
ख़बर को शेयर करे

उन्नाव। उन्नाव में बाइक की टक्कर से शुक्रवार की देर रात मजदूर की मौत हो गई। दर्दनाक हादसा बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है कि सड़क पार करने के दौरान बाइक सवार ने मजदूर को टक्कर मार दी। टक्कर मारकर बाइक सवार मौके से भाग निकले। बाइक पर तीन युवक सवार थे। मृतक की पहचान काशीराम कॉलोनी निवासी लाल मोहम्मद के रूप में की गई है। बेटे की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा गया। मृतक के पिता मुन्ना नसीमगंज मोहल्ला में रहते हैं। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बाइक की टक्कर से दर्दनाक हादसा
परिजनों ने बताया कि लाल मोहम्मद आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से लखनऊ चौराहे के पास होटल में काम करता था। शाम को पैदल चाय पीने जाते समय हादसे का शिकार हो गया। रास्ते में तेज रफ्तार बाइक ने बेटे को धक्का मार दिया। धक्का लगने के बाद लाल मोहम्मद बुरी तरह घायल हो गया। जख्मी हालत में घायल को बांगरमऊ सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गए।

जवान बेटे की मौत से सदमे में परिजन
इलाज के दौरान देर रात डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों को मिलने पर कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि मृतक चाय का शौकीन था। शाम को चाय पीने के लिए पैदल दुकान पर जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक बेटे को जोरदार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गए। सड़क पर मुंह के बल गिरने से बेटे को सिर में गंभीर चोटें आयी। मौत का कारण अधिक मात्रा में शरीर से खून का निकल जाना है। जवान बेटे की मौत से परिवार सदमे में हैं।

इसे भी पढ़े   32 स्विस टूरिस्ट क्रूज से आएंगे काशी:6 जनवरी को पहुंचेंगे;3200 किमी की यात्रा 50 दिन में पूरी करेंगे

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *