बैंक में फोन नंबर अपडेट न करने पर 57 लाख रुपये का नुकसान,कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
नई दिल्ली। भारत में ऑनलाइन स्कैम इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं। लोगों का पैसा लूटने के लिए स्कैमर्स कई तरह के तरीके निकाल रहे हैं। हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें यूके में रहने वाले एक एनआरआई रमनदीप एम ग्रेवाल को स्कैमर्स ने 57 लाख रुपये का चूना लगाया है। व्यक्ति ने एक छोटी-सी डिटेल को नजरअंदाज कर दिया है और उसके साथ ऑनलाइन स्कैम हो गया। दरअसल, व्यक्ति सिम कट जाने के बाद बैंक में अपना फोन नंबर अपडेट करना भूल गया था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक,लुधियाना पुलिस ने हाल ही में ऑनलाइन धोखाधड़ी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एरिया के एचडीएफसी बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर के तौर पर काम करने वाले सुखजीत सिंह, बिहार से लव कुमार, गाजीपुर से नीलेश पांडे और दिल्ली से अभिषेक शामिल थे। कथित तौर पर इन स्कैमर्स ने रमनदीप एम ग्रेवाल नाम के एक एनआरआई को निशाना बनाया और उनके पुराने डिस्कनेक्ट किए गए फोन नंबर का इस्तेमाल कर उनके बैंक अकाउंट से 57 लाख रुपये निकाल लिए।
स्कैमर्स ने कैसे किया अकाउंट खाली?
स्कैमर्स ने सबसे पहले उन लोगों को ढूंढा जिनकी डिटेल्स आसानी से निकाली जा सकती है जिनमें एनआरआई, बुजुर्ग और इनएक्टिव अकाउंट वाले लोग शामिल थे। फिर उन्होंने रमनदीप के अकाउंट की डिटेल्स निकाली। फिर इन्हें पता चला कि इनका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर काट दिया गया है और किसी और को जारी कर दिया गया है।
फिर स्कैमर्स ने सिम के नए मालिक को कॉल किया और उसे नौकरी का लालच देते हुए सिम ट्रांसफर कराई। इसके बाद स्कैमर्स को आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट्स मिल गए और उन लोगों ने नंबर को पोर्ट कर लिया। बाद में उस फोन नंबर का इस्तेमाल किया और ग्रेवाल के नेट बैंकिंग को हैक कर लिया। फिर ईमेल एड्रेस चेंज किया और नेट बैंकिंग के जरिए एक नया डेबिट कार्ड बनवाया। फिर उन्होंने एनआरआई के अकाउंट से तीन अलग-अलग बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया। जैसे ही ग्रेवाल को इसका पता चला उसने तुरंत पुलिस शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इन लोगों से 17.35 लाख रुपये बरामद किए। साथ ही अलग-अलग बैंक अकाउंट में 7.24 लाख रुपये फ्रीज करने के साथ-साथ एक मैकबुक एयर, चार मोबाइल फोन, तीन चेक बुक और आठ एटीएम डेबिट/क्रेडिट कार्ड भी जब्त किए हैं।
लोगों को इस बात का रखना होगा ध्यान
स्कैमर्स कहां तक जाकर आपका पैसा चुरा सकते हैं ये तो किसी से छिपा नहीं है। लेकिन आपको सतर्क रहने की जरूरत है। सतर्कता ही आपको स्कैम्स से बचा सकती है। इस मामले से यह तो साफ है कि समय-समय पर आपको अपनी निजी जानकारी जैसे कि फोन नंबर आदि को अपडेट करते रहना होगा। खासतौर से अगर आपका पुराना सिम कार्ड बंद हो गया है और आपने अभी तक उसे अपडेट नहीं कराया है तो आप इस तरह के स्कैम में फंस सकते हैं।