माफिया मुख़्तार अंसारी के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है

माफिया मुख़्तार अंसारी के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है
ख़बर को शेयर करे

लखनऊ |माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। हाल ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके बेटे अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया था। अब उसके साले शरजील रजा उर्फ आतिफ को गिरफ्तार किया है। ईडी ने गाजीपुर जिला जेल से आतिफ के रिहा होते ही गिरफ्तार कर प्रयागराज रवाना हो गई। जहां उससे पूछताछ की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक आतिफ विकास कंस्ट्रक्शन में पार्टनर है। इसी कंपनी के जरिए पैसों का अवैध लेनदेन किया गया। ईडी इसकी जांच कर रहा है कि क्या आतिफ ने इस कंपनी के जरिए मनी लांड्रिंग एक्ट का उल्लंघन किया है या नहीं।

गौरतलब है कि आतिफ और उसके साथियों के खिलाफ 31 जनवरी 2022 को मऊ जिले के दक्षिण टोला थाने में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें आतिफ के साथ ही मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां अंसारी, अनवर शहजाद, रविंद्र नारायण सिंह और जाकिर हुसैन को आरोपी बनाया गया था। मामले में 20 अक्तूबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आतिफ को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था। 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड पर आए मऊ से विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी एजेंसी के सवालों में उलझ गए हैं। वह ज्यादातर सवालों के जवाब नहीं दे पा रहे हैं। प्रयागराज के सिविल लाइन स्थित ईडी के कार्यालय के बाहर पुलिस का पहरा है। ईडी के अफसर सवालों के लंबी फेहरिस्त और सुबूत के तौर पर दस्तावेज भी लेकर पूछताछ कर रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि ईडी के अफसर ने अब्बास के खातों में आए पैसों के बारे में जानकारी मांगी तो वह अफसरों को गुमराह करने लगा। लेकिन जब ईडी के अफसरों ने उसके नाना की कंपनी के खाते से उसके खाते में आई रकम के बारे में पूछा तो उसके होश उड़ गए। कई सवालों के जवाब में अब्बास अपने वकील की तरफ देखने लगते। वकील को भी सिर्फ उपस्थित रहने का आदेश है, इस लिए वह भी अब्बास की कोई मदद नहीं कर पा रहे। ईडी इसी तरह के लेन देन को लेकर पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि कुल कितनी राशि की मनी लांड्रिंग की गई है। अब्बास अंसारी ने पैसों का निवेश और कहां-कहां किया है? अब्बास अंसारी से 12 नवंबर तक पूछताछ जारी रहेगी। 

  •  
  •  
इसे भी पढ़े   मां ने CM से लगाई बेटे की मौत की वजह जानने की गुहार

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *