मामूली विवाद में चला फरसा,कई घायल
वाराणसी (जनवार्ता)। भेलूपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ी तालाब पर गुरुवार की शाम किसी बात कों लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते कहासूनी और मारपीट होने लगी। इसी दौरान नेपाली युवक मोटरसाईकिल से भागा और फरसा लेकर पहुंच गया। इस बीच जो भी सड़क किनारे खडे रहें उन सभी मुस्लिम समुदाय के युवकों कों देखते ही चीखने चिल्लाने लगा और फरसा चलाने लगा। इस दौरान दर्जनों मोटरसाईकिल एवं लगभग आधा दर्जन युवक घायल हो गए। ज़ब भीड़ एकजुट होकर हमलावर कों घेरने लगी तों वह अपने कों फंसता देख वहां से भाग निकला। क्षेत्रीय लोगो ने पुलिस कंट्रोल रूप कों सूचना देते हुए घायलों कों बी.एच.यू. के ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया। वही,लोगों ने पुलिस की सुस्ती का आरोप लगाते हुए दोषी पर कार्यवाही करने के लिए थाने का घेराव कर दिया। यह घेराव लगभग 40 मिनट चलता रहा। पुलिस ने देखा की लोगों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं लें रहा तों दोषी कों पकड़ कर लें आई और अपनी पीठ थपथापने लगी।
लोगों की माने तों कुछ कदम पर थाना और कुछ कदमो पर पुलिस चौकी बावजूद सरेराह सड़क पर ख़ूनी खेल चलता रहा। अगर पुलिस मुस्तैद होती तों घायल होना तों दूर घटना ही नहीं होती। इस मामले पर स्थानीय पुलिस का कहना है की दो से तीन लोग घायल हुए है, जिनको ट्रामा सेंटर भिजवाया गया है और दोषी कों हिरासत में लेंकर पूछताछ किया जा रहा है।पुलिस ने हमलावर नेपाली युवक कों पागल बता रही है।