Wednesday, June 7, 2023
spot_img
Homeराज्य की खबरेंमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले मेयर अशोक तिवारी, काशी के विकास पर...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले मेयर अशोक तिवारी, काशी के विकास पर चर्चा

वाराणसी (जनवार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नवनिर्वाचित मेयर अशोक तिवारी ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें जीत के लिए बधाई देने के साथ ही वाराणसी के विकास में लग जाने को कहा। साथ‌ ही यह भी कहा कि 2024 में पहले से बड़ी जीत की मिलकर तैयारी करें। मेयर अशोक तिवारी ने मुख्यमंत्री को पंचमुखी गणेश की प्रतिमा भेंट की। इस अवसर पर काशी के विकास पर संक्षिप्त चर्चा भी हुई।

मुख्यमंत्री से मिलने के पश्चात मेयर अशोक तिवारी ने जनवार्ता से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन और सपनों के अनुरूप काशी का विकास होगा। इसके लिए जो भी बल पड़ेगा मैं करूंगा।

कहा जाता है कि अशोक तिवारी ने मेयर के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को बड़े अंतर के मतों से पराजित किया है।उन्हें पिछले बार भाजपा के मेयर प्रत्याशी से लगभग एक लाख अधिक मत मिला है।

इसे भी पढ़े   काशी के लोलार्क कुंड में निसंतान दम्पतिओं की उमड़ी भीड़
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img