विभिन्न ट्रेनों के ठहराव को लेकर सौपा ज्ञापन

विभिन्न ट्रेनों के ठहराव को लेकर सौपा ज्ञापन
ख़बर को शेयर करे

सोनभद्र (जनवार्ता)। ओबरा डैम रेलवे स्टेशन और फफराकुंड रेलवे स्टेशन के बीच बने 6 किमी लंबे दोहरी कृत लाइन के सीआरएस निरीक्षण में आए मंडल रेल प्रबंधक धनबाद कमल किशोर सिन्हा को ओबरा डैम स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मनोनीत सभासद मोहित पटेल के नेतृत्व में डैम स्टेशन पर कई ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। दिए ज्ञापन में बताया कि ओबरा डैम स्टेशन पर पूर्व की भांति त्रिवेणी एक्सप्रेस,चोपन कटनी पैसेंजर, शक्तिपुंज एक्सप्रेस, तथा सिंगरौली पटना एक्सप्रेस एवं हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कराया जाता रहा। लेकिन कोरोना महाकाल के समय से उपरोक्त ट्रेनों का ठहराव ओबरा डैम स्टेशन पर नहीं हो रहा है। जिससे ओबरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपरोक्त ट्रेनों का ठहराव ओबरा डैम पर कराने की मांग किया है। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री सिन्हा ने उक्त ट्रेनों का ठहराव कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान सुधीर कुमार सिंह, आदित्य विश्वकर्मा, संजय यादव,गोबिंद आदि लोग मौजूद रहे।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   पाकिस्तान समर्थित TRF ने ली शोपियां में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी,तीन सैनिक हुए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *