भदोही ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत
भदोही। 28 नवंबर आज सुबह 7:40 बजे भदोही के अहमदगंज गजिया ओवर ब्रिज के नीचे एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में हरियाव गांव निवासी रामजीत (60 वर्ष), पुत्र मिठाई लाल, की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी के एसआई विनोद कुमार सरोज और आरपीएफ के छोटे लाल यादव मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने प्राथमिक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा ट्रेन ट्रैक पार करने के दौरान हुआ। पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की और संबंधित अधिकारियों को सूचना दी।
रामजीत की मौत से उनके परिवार में गहरा शोक व्याप्त है। हरियाव गांव में भी इस घटना को लेकर मातम का माहौल है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि रेलवे ट्रैक पार करते समय सतर्कता बरतें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।