मालगाड़ी की चपेट में आने से अधेड़ गंभीर
सोनभद्र (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रेणुका पार के कड़िया गांव में रेलवे लाइन पार करते समय एक अधेड़ युवक ट्रेन के चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय नन्हकू बैगा पुत्र सुहाग बैगा निवासी कड़िया सुबह लगभग साढ़े दस बजे रेलवे लाइन पार कर रहे थे। इसी दौरान रेल ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी को घना कोहरा होने के चलते वह नहीं देख सके। इतने में ट्रेन के चपेट में आ जाने से उनका दाहिना हाथ कट कर शरीर से अलग हो गया। आनन फानन में मौजूद लोगों ने 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर गंभीर रूप से घायल नन्हकू बैगा को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। समाचार दिए जाने तक उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। इस मामले में आदिवासी विकास मंच के संयोजक हरदेवनारायण तिवारी ने बताया कि सैकड़ो लोग प्रतिदिन कड़िया से रेलवे लाइन क्रॉस करके आते जाते हैं। बार-बार महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर बिहार कार्यालय को पत्र भेज कर कड़िया तथा जोगी डीह रेलवे स्टेशन पर रेलवे क्रॉसिंग की मांग की जाती रही है। बावजूद इसके रेलवे विभाग के उच्च अधिकारी लोगों की जान से खिलवाड़ करने में जुटे हुए हैं।