बरेली में नाबालिग से हैवानियत, मां ने मुंह दबाया;पिता ने किया रेप

बरेली में नाबालिग से हैवानियत, मां ने मुंह दबाया;पिता ने किया रेप
ख़बर को शेयर करे

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी कस्बे में पिता ने आठ साल की बेटी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया। इसके बाद पुलिस ने चाचा की शिकायत पर ममाला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। क्षेत्राधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात केसर नाम के व्यक्ति अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी से हुई बेटी के साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि चीख न निकले इसके लिए उसकी सौतेली मां ने उसका मुंह दबाए रखा। पुलिस ने बताया कि सुबह होने पर जब यह जानकारी परिवार के दूसरे लोगों को हुई तो चाचा और चाची ने नाबालिग को थाने ले आए और घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि नाबालिग के चाचा की शिकायत पर पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी केसर (30) रेलवे फाटक के पास जूते की मरम्मत का काम करता है और उसके खिलाफ हल्द्वानी में भी पॉक्सो का मुकदमा दर्ज हो चुका है। उन्होंने बताया कि कुछ ही समय पहले वह इस मामले में जेल से छूटकर आया था। नाबालिग के चाचा की तरफ से दर्ज मामले के बाद किशोरी के पिता और उसकी सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

पिछले महीने भी नाबालिग से हुआ था रेप
इससे पहले बरेली में एक घर में टाइल्स लगाने गए युवक ने नाबालिक छात्रा के साथ रेप किया ता. टाइल्स लगाने के दौरान उसकी गंदी नजर 14 साल की नाबालिग छात्रा पर पड़ गई। इसके बाद स्कूल जाते वक्त युवक ने छात्रा को जबरदस्ती अपने साथ होटल ले गया और फिर उसे नशा देकर उसके साथ रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी फरमान नाबालिग छात्रा को धमकाने लगा और उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। साथ ही उसे नशे की गोलियां दे दी, जब छात्रा घर लौटी तो उसकी हालत बिगड़ने लगी। लड़की की हालत खराब होने पर परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए।

इसे भी पढ़े   Harmanpreet Kaur ने तोड़ डाला MS Dhoni का रिकॉर्ड, WPL में हुआ वो कमाल जो कभी IPL में भी नहीं हुआ

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *