मोबाइल,चमड़ा,ज्वैलरी पार्ट्स होंगे सस्ते,बजट में आम आदमी की मौज,सरकार ने ड्यूटी…

मोबाइल,चमड़ा,ज्वैलरी पार्ट्स होंगे सस्ते,बजट में आम आदमी की मौज,सरकार ने ड्यूटी…
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वित्त वर्ष 2025 का आम बजट पेश किया। इस बजट पर आम जनता से लेकर व्यापार जगत की भी नजरें टिकी हुईं थी। बजट में आयकर से जुड़ी घोषणाओं के साथ-साथ कई ऐसे ऐलान हुए, जो रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़े सामान की कीमतों को प्रभावित करते हैं।

बजट के दौरान वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि मोबाइल फोन, एलईटी, एलसीडी टीवी और चमड़े के उत्पाद सस्ते होंगे। सरकार ने मेडिकल उपकरण और कैंसर से जुड़ी दवाइयों के दामों में कटौती की घोषणा की है। इसके अलावा भारत में बने कपड़े भी सस्ते होंगे।

सरकार आम तौर पर कुछ सेक्टर्स पर टैक्स बढ़ाती है या आयात शुल्क में बदलाव करती है, जिससे कुछ उत्पाद महंगे हो जाते हैं, तो कुछ की कीमतें घट जाती हैं। आइए जानते हैं, इस बार के बजट से किन चीजों के दाम सस्ते और महंगे हुए हैं।

इन चीजों के कम हुए दाम
स्मार्टफोन और लैपटॉप होंगे सस्ते- बजट के बाद मोबाइल फोन, एलईडी, एलसीडी टीवी सस्ते हो गए हैं। मोबाइल और लैपटॉप इंडस्ट्री ने सरकार से इम्पोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग की थी।

इसके अलावा 36 प्रकार के कैंसर दवाएं और मेडिकल उपकरण सस्ते हुए हैं। भारत में बने कपड़े और मोबाइल फोन बैटरी भी सस्ते हो गए हैं। कुल 82 सामानों से सेस हटाया गया है। जिसमें लेदर जैकेट, जूते, बेल्ट, पर्स, ईवी वाहन, LCD, LED, टीवी और हैंडलूम कपड़े शामिल हैं।

क्या हुआ महंगा?
स्मार्ट मीटर, सोलर सेल, आयातित जूते, आयातित मोमबत्तियां, आयातित नौकाएं और अन्य जहाज, पीवीसी फ्लेक्स फिल्में, पीवीसी फ्लेक्स शीट,पीवीसी फ्लेक्स बैनर, कुछ आयातित बुने हुए कपड़े, इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले जो पूरी तरह से निर्मित इकाइयों के रूप में आयात किए जाते हैं।

इसे भी पढ़े   उद्धव का BJP पर निशाना,कहा-भगवा झंडा सिर्फ हाथों में नहीं,दिल में होना चाहिए

वहीं, फ्लैट पैनल डिस्प्ले, टीवी डिस्प्ले और फैबरिक खरीदना महंगा होगा। वित्त मंत्री ने आइटम कोड- 7113 के लिए सीमा शुल्क कम कर दिया है। यह आइटम कोड आभूषण और उसके पार्ट्स को लेकर हैं। वर्तमान में इन चीजों पर सीमा शुल्क 25% है। अब बजट में इसे घटाकर 20% कर दिया गया है। प्लेटिनम फाइंडिंग्स पर सीमा शुल्क पहले के 25% से घटाकर 5% कर दिया गया है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *