Homeब्रेकिंग न्यूज़ऑपरेशन दोस्त' को अंजाम देकर तुर्किये से बनारस लौटी NDRF टीम,हुआ भव्य...

ऑपरेशन दोस्त’ को अंजाम देकर तुर्किये से बनारस लौटी NDRF टीम,हुआ भव्य स्वागत

वाराणसी | तुर्किये में आए विनाशकारी भूकंप के बाद मदद के लिए गई एनडीआरएफ टीमें वहां से वापस आ गई है। ‘ऑपरेशन दोस्त’ को अंजाम देकर वाराणसी पहुंची एनडीआरएफ टीम का चौकाघाट स्थित बटालियन पर जोरदार स्वागत हुआ। पुष्प वर्षा के बीच भारत माता की जय नारे का जयघोष हुआ। तुर्किये में किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के सराहनीय कार्य को देखते हुए सभी जवानों का फूल-माला पहनाकर सराहना की गई।

बातचीत में एनडीआरएफ के जवानों ने अनुभव साझा किया। बताया कि भूकंप के बाद तुर्किये के क्या हालात थे। एक जवान ने कहा कि भूकंप ने तुर्किये को तबाह कर दिया है और स्थिति बहुत गंभीर है। हमने प्रभावित लोगों की मदद करने और उन्हें भावनात्मक रूप से समर्थन देने के लिए एक टीम के रूप में काम किया।

इस अवसर पर स्वागत के लिए मंत्री दयाशंकर मिश्र, कमिश्नर कौशलराज शर्मा और कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा मौजूद रहे। छह फरवरी को तुर्किये में भूकंप आने के 24 घंटे के भीतर भारत ने एनडीआरएफ की टीमें भेजकर तुर्किये में ऑपरेशन दोस्त शुरू किया था।

तुर्किये जाने वाली टीम में 11 एनडीआरएफ वाराणसी भी शामिल थी। डिप्टी कमाडेंट अभिषेक कुमार राय के नेतृत्व में 51 जवान 8 जनवरी को सभी प्रकार के राहत-बचाव के आधुनिक उपकरणों के साथ वाराणसी रवाना हुए थे।

इसे भी पढ़े   गहलोत के पुराना बजट पढ़ने पर विधानसभा में हंगामा जारी, कार्यवाही फिर स्थगित
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img