NDTV 2 फीसदी से ज्यादा मजूबत,अच्छी शुरुआत के बाद लुढ़का अडानी एंटरप्राइजेज
नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे दिन के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार और अडानी समूह के शेयरों का प्रदर्शन एक-दूसरे से उलट रहा। जहां घरेलू बाजार ने गिरावट में शुरुआत के बाद ग्रीन जोन में कारोबार को समाप्त किया,वहीं अडानी समूह के शेयरों ने अच्छी शुरुआत के बाद तेजी खो दी।
दिन में पलट गया ट्रेंड
बुधवार के शुरुआती कारोबार में अडानी समूह के 10 में से 9 शेयर ग्रीन जोन में थे और सिर्फ 1 के भाव में बेहद मामूली गिरावट थी। वहीं जब कारोबार समाप्त हुआ तो समूह के 5 शेयरों के भाव नुकसान में रहे, जबकि 5 में तेजी दर्ज की गई।
सबसे ज्यादा इसमें रही तेजी
सबसे ज्यादा तेज एनडीटीवी के भाव में आई। शुरुआती कारोबार में यह 5 फीसदी तक की तेजी में था, लेकिन इसने 2 फीसदी से कुछ ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार को समाप्त किया। इसके साथ में अडानी ग्रीन,अडानी पोर्ट्स, एसीसी सीमेंट और अंबुजा सीमेंट के भाव में भी तेजी आई।
इन शेयरों को हो गया नुकसान
दूसरी ओर अडानी ट्रांसमिशन के भाव में सबसे ज्यादा गिरावट आई। इसका भाव करीब 1.75 फीसदी टूटा। अडानी टोटल गैस 1 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में रहा। अडानी पावर में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई। इनके अलावा फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी विल्मर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
शेयर बाजार ने की वापसी
आज का दिन घरेलू शेयर बाजार के लिए ठीक साबित हुआ। घरेलू बाजार ने शुरुआत भले ही खराब की,लेकिन बाद में उबरने में कामयाब हुआ। दिन का कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 85 अंक की बढ़त लेकर 63,230 अंक के पास बंद हुआ। वहीं निफ्टी करीब 40 अंक चढ़कर 18,755 अंक के पार निकल गया।