निया शर्मा ने थाईलैंड में ग्लैमर का लगाया ऐसा तड़का कि लोगों ने मूंद ली आंखें,दी लिहाज के कपड़े पहनने की नसीहत

निया शर्मा ने थाईलैंड में ग्लैमर का लगाया ऐसा तड़का कि लोगों ने मूंद ली आंखें,दी लिहाज के कपड़े पहनने की नसीहत
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने इंडस्ट्री में जितना भी काम किया। वह उस मुकाम को हासिल न कर सकीं, जिसकी ख्वाहिश लेकर वह आई थीं। ‘लाफ्टर शेफ्स’ के बाद अब वह काम से छुट्टी लेकर थाईलैंड में समय बिता रही हैं और वहां से अपनी दिलकश तस्वीरें शेयर कर रही हैं, जो इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं। हालांकि कुछ लोगों को वह पसंद नहीं आ रही है और लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।

निया शर्मा को ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से घर-घर में पहचान मिली थी। इसके बाद वह ‘जमाई राजा’ से भी पॉप्युलर हुई थीं। और रियल लाइफ में वह अपने सिजलिंग अवतार और फैशन सेंस के कारण वायरल होती रहती हैं। अब जो उनके थाईलैंड से बैक-टू-बैक फोटोज और वीडियोज आ रहे हैं, उसे देख हर दूसरा इंसान उनके कपड़ों पर कटाक्ष कर रहा है।

थाईलैंड में निया शर्मा का मोनोकनी लुक
समंदर के बीचों-बीच निया शर्मा अपनी दोस्त के साथ पाउडर ब्लू कलर की रिवीलिंग मोनोकनी में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपना फिगर फ्लॉन्ट किया है। उनके किलर लुक को देख फैंस के दिलों की धड़कने तेज हो रही हैं। हल्का मेकअप औक सनग्लासेस में वह कमाल की खूबसूरत लग रही हैं। मगर उनके कपड़े पहनने का ढंर रास नहीं आ रहा है।

निया शर्मा पर भड़के यूजर्स
एक यूजर ने निया के पोस्ट पर लिखा, ‘ड्रेसिंग सेंस आपका बहुत ज्यादा ही खराब है।’ एक ने लिखा, ‘क्या आपको सुदेश जी की याद आ रही है?’ एक ने कहा, ‘फिर आप शिकवा करती हैं कि लोग बातें सुनाते हैं आपको। कुछ तो लिहाज वाली ड्रेस पहना करिए मैम।’ एक ने तो कहा कि वह एक्ट्रेस को अनफॉलो कर रही है। एक ने कहा,’इतने छोटे कपड़े क्यों पहनती हो? पूरे कपड़े में अच्छी लगती हो।’

इसे भी पढ़े   अर्जेंटीना के राजपूत ने की यूपी के खेती किसानी की तारीफ

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *