‘जांच में दोबारा शामिल हों’,नोएडा पुलिस का एल्विश यादव को नोटिस;बिगड़ गई तबियत

‘जांच में दोबारा शामिल हों’,नोएडा पुलिस का एल्विश यादव को नोटिस;बिगड़ गई तबियत
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने दोबारा पूछताछ का नोटिस जारी किया था। इसके बाद पेश न होने पर नोएडा पुलिस ने उन्हें रिमाइंडर भेजा है,जिससे वो पूछताछ में जल्द शामिल हो सकें। इसी बीच बताया जा रहा है कि एल्विश यादव की तबियत अचानक बिगड़ गई है। डॉक्टर एल्विश को डेंगू, मलेरिया और CBC की जांच के लिए लिखा है। साथ ही उसे बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। ऐसे में उनके जांच में तुरंत शामिल होने की संभावना कम हो गई है। सूत्रों के मुताबिक एल्विश यादव का गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

नोएडा पुलिस के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार देर शाम एल्विश यादव से 3 घंटे पूछताछ की गई थी। इस दौरान यूट्यूबर से करीब 25 सवाल पूछे गए। पूछताछ शुरू होने पर शुरू में तो वह सही तरीके से जवाब दे रहा था लेकिन बाद में गोल-मोल करने लगा। अब उसे दोबारा पूछताछ में शामिल होने का रिमाइंडर भेजा गया है। उसके बाद ही सही तस्वीर सामने आ सकेगी।

उधर एल्विश यादव के बाद अब मामले की आंच सिंगर फाजिलपुरिया तक पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि एल्विश यादव के साथ वीडियो में दिख रहे सांप का अरेंजमेंट सिंगर फाजिलपुरिया ने ही किया था। वह सांप फाजिलपुरिया ने अपने गाने में भी इस्तेमाल किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि नोएडा पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए सिंगर फाजिलपुरिया से भी पूछताछ कर सकती है।

इसे भी पढ़े   नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

विवादों से रहा है नाता
सिंगर फाजिलपुरिया का असली नाम राहुल यादव है। वह भी एल्विश यादव की तरह हरियाणा का ही रहने वाला है। ‘लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल्ल’ जैसे पॉपुलर गाने से फाजिलपुरिया की पहचान बनी थी,जिसके बाद वह धीरे-धीरे सेलेब्रेटी बनता चला गया। हालांकि उसके साथ कई विवाद भी जुड़े हैं। वर्ष 2017 में गुरुग्राम पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में उसकी मर्सिडीज गाड़ी जब्त कर ली थी।

सिंगर फाजिलपुरिया का रिएक्शन भी सामने आया
एल्विश यादव और रेव पार्टियों का नाम जुड़ते देख अब सिंगर फाजिलपुरिया का रिएक्शन भी सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फाजिलपुरिया ने कहा,’एल्‍विश की टीम में एक दो लोगों को जरूर जानता हूं लेकिन मैं कभी ऐसी पार्टियों में नहीं गया और न ही एल्विश यादव से ऐसी पार्टियों में इंतजामों के बारे में बात की। मेरा ऐसी पार्टियों से कोई लेना-देना नहीं है। मेरा साफ तौर पर कहना है कि अगर पार्टियों में जहरीले सांपों का इस्तेमाल हुआ है तो दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।’


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *