हेयर हेल्थ के लिए बड़े ही काम का है ओट्स का तेल,बस जान लें इस्तेमाल करने का तरीका
नई दिल्ली। बदलता मौसम,प्रदूषण,धूल-धूप खराब लाइफस्टाइल और खान-पान का सीधा असर आपके बालों पर पड़ता है। अगर आप ऐसे में बोलों की देखभाल में जरा सी भी लापरवाही बरतते हैं तो आपको हेयर से जुड़ी कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं आजकल की बिजी लाइफस्टाइल के चलते रोजाना बालों की केयर करना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में हेयर से जुड़ी कई परेशानियों के लिए आप ओट्स के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
बालों के लिए क्यों फयादेमंद है ओट्स का तेल?
हेयर की किन-किन प्रॉब्लम्स को दूर करता है ओट्स का तेल?
कैसे करें ओट्स के तेल का बालों पर इस्तेमाल?
बालों के लिए क्यों फयादेमंद है ओट्स का तेल?
ओट्स के तेल में कई तरह के आवश्यक गुण पाए जाते हैं, जो बालों की समस्याओं से राहत दे सकते हैं, लेकिन इसके लिए ओट्स के तेल का सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है। तो चलिए जानते हैं ओट्स के तेल के फायदे और इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है।
हेयर की किन-किन प्रॉब्लम्स को दूर करता है ओट्स का तेल?
स्कैल्प हाइड्रेट
स्कैल्प के ड्राई होने से डैंड्रफ और सिर में खुजली की समस्या हो सकती है। ऐसे में अगर आप ओट्स तेल का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है क्योंकि ओट्स का तेल स्कैल्प्स में नमी बनाए रखने का काम करता है। इसमें फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो स्कैल्प को हाइड्रेट करने में मदद कर सकते हैं।
हेयर ग्रोथ
ओट्स का तेल बालों की ग्रोथ के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और फैटी एसिड होने के साथ एंटी-फंगल और एंटी-माइक्रोबियल गुण भी पाए जाते हैं, जो बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी है।
स्कैल्प की खुजली
मौसम में बदलाव और बालों की देखभाल न करने के कारण स्कैल्प में खुजली हो सकती है। इन समस्याओं के लिए ओट्स का तेल इस्तेमाल करना अच्छा विकल्प हो सकता है।
हेयर हेल्थ के लिए
ओट्स तेल में मौजूद एंटी-फंगल और एंटी-माइक्रोबियल गुण बालों की समस्याएं कम करने में मदद कर सकते हैं। इस तेल को बालों की समस्याओं के लिए लंबे समय से इस्तेमाल किया जा रहा है। इसे हेयर स्क्रब,हेयर मास्क और हेयर स्प्रे तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
कैसे करें ओट्स के तेल का बालों पर इस्तेमाल?
आप ओट्स के तेल को स्कैल्प पर सीधा अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए ओट्स के तेल की कुछ बूंदे अपने रेलुगर हेयर ऑयल में मिलाकर लगाएं।
अगर आपके बाल फ्रिजी हैं तो आप कंडीशनर करने के बाद हल्के गीले बालों में ओट्स का तेल अप्लाई करें।
इसके अलावा ओट्स के तेल की 4 से 5 बूंदे हेयर मास्क में मिलाकर लगाएं, इससे बालों को गहराई से पोषण मिलेगा।
ओट्स के तेल की 4 से 5 बूंदे अपने कंडीशनर में मिलाकर बालों पर अप्लाई करें और कुछ देर बाद सिर धो लें।