ओला बाइक चालक ने हेलमेट पहनने से किया इनकार, ACP ने कंपनी को भेजा नोटिस, दी कार्रवाई की चेतावनी

ओला बाइक चालक ने हेलमेट पहनने से किया इनकार, ACP ने कंपनी को भेजा नोटिस, दी कार्रवाई की चेतावनी
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | एक तरफ सरकार, मीडिया और पुलिस प्रशासन सुरक्षित यातायात को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग नियम कानून को ताक पर रख कर अपनी प्रवृत्ति बदलने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे ही एक मामले को लेकर ट्रैफिक विभाग ने ओला कंपनी को नोटिस जारी किया है।

हुआ यूं कि सत्या फाउंडेशन के सचिव चेतन उपाध्याय ने बुधवार की शाम को रामनगर से लंका जाने के लिए ओला बाइक यूपी 65 बीसी 2520 बुक कराई। नियम के मुताबिक, पीछे बैठने वाले के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होता है और चेतन ने भी हेलमेट लगा रखा था। ओला बाइक चालक को ओटीपी बताने के बाद चेतन ने देखा कि ओला बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहना था। पूछने पर जवाब दिया कि उसने अपने जीवन में कभी भी हेलमेट नहीं लगाया है और आगे भी नहीं लगाएगा।

इसके बाद चेतन ने उसकी सेवा नहीं ली और ओला कंपनी के मुख्यालय को शिकायत भेजी। साथ ही एसीपी ट्रैफिक विकास श्रीवास्तव को इस मामले से अवगत कराया। इसके बाद एक घंटे के अंदर ही एसीपी ने चेतन उपाध्याय की शिकायत का हवाला देते हुए ओला कंपनी के मुख्यालय को कड़े शब्दों में नोटिस जारी किया है।

इसमें कहा गया है कि ओला कंपनी द्वारा अपने सभी चालकों को यातायात और सड़क सुरक्षा नियमों (सीट बेल्ट, हेलमेट आदि) के प्रति जागरूक करे तथा अनिवार्य रूप से नियमों का पालन करने वाले कर्मियों व चालकों को ही नियुक्त करना सुनिश्चित करें। दोबारा शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े   अखिलेश यादव ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया                                        

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *