वाहनकी चपेट से एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल
जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार के पास स्कूटी से जा रहे दो लोगों की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि केराकत कोतवाली क्षेत्र के नैपुरा गांव निवासी अमित कुमार नागर 27 पुत्र सुभाष चंद्र नागर शुक्रवार दिन के लगभग 11 बजे बक्सा थाना क्षेत्र के कोहडे सुल्तानपुर गांव निवासी आशीष कुमार नागर पुत्र राजेश कुमार नागर के साथ स्कूटी से कहीं जा रहे थे। जब यह दोनों अलीगंज बाजार के पास से गुजर रहे थे कि उसी समय एक वाहन की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आशीष को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहीं इसी दुर्घटना में घायल अमित कुमार को जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों का कहना है कि आज शुक्रवार के दिन आशीष नागर का तिलक उत्सव होना था जहां की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। इस दुर्घटना के कारण जहां लोग तिलक उत्सव की तैयारी कर रहे थे वहीं अब मातम छा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।