एक फैसला और क्रैश हुआ Paytm का शेयर,बाजार खुलते ही 20 फीसदी टूटा

एक फैसला और क्रैश हुआ Paytm का शेयर,बाजार खुलते ही 20 फीसदी टूटा
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। बीते तीन दिनों से शेयर बाजार में जारी तेजी पर आज ब्रेक लग गया। तीन दिनों की तूफानी तेजी के बाद गुरुवार को बाजार खुलने के साथ ही धड़ाम हो गया। सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक टूट गया है। फिनटेक फर्म वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड यानी Paytm के शेयरों पर आज सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। बाजार खुलने के साथ ही पेटीएम के शेयर धड़ाम हो गए। शेयर में 20 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली,जिसके साथ ही पेटीएम के शेयर लोअर सर्किट पर हिट हुए। ट्रेडिंग के दौरान पेटीएम के शेयर 20 फीसदी की गिरावट के साथ 650.65 रुपये के लो लेवल पर पहुंए गए। वहीं इसकी पिछली क्लोजिंग 813.30 रुपये की रही थी।

क्यों धड़ाम हुआ पेटीएम का शेयर?
20 अक्टूबर को पेटीएम के शेयर्स 52 हफ्ते के हाई 998.30 रुपये पर पहुंच गए है। शेयर में आई इस बड़ी गिरावट के पीछे कंपनी का एक फैसला है। दरअसल पेटीएम ने अपने छोटे टिकट वाले पोस्टपेड लोन को स्लो करने का ऐलान किया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सख्ती के बाद पेटीएम ने ये फैसला किया। कंपनी के इस फैसले का असर आज उसके शेयरों पर देखने को मिला है। दरअसल आरबीआई ने पर्सनल लोन के नियम को लेकर सख्ती दिखाई है। आरबीआई के निर्देश के बाद कंपनी ने 50 हजार से कम के पर्सनल लोन देने में कमी करने का फैसला किया। जबकि कंपनी का कारोबार सबसे अधिक छोटे टिकट साइज लोन का है।

कंपनी के यह फैसला ब्रोकरेज को नहीं भाया और आज इसका लुढ़ते शेयरों के जरिए साफ दिखा। माना जा रहा है कि पेटीएम के इस फैसले के बाद पोस्टपेड लोन आधे हो सकते है। छोटे साइज के लोन कम करने से कंपनी के कारोबार पर असर की संभावना है, जिसका नुकसान कंपनी को हो सकता है। इन संभावनाओं के चलते पनी के शेयर में आज इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि जानकारों का मानना है कि पेटीएम के इस फैसले से कंपनी के राजस्व वृद्धि पर न्यूनतम प्रभाव पड़ेगा।

इसे भी पढ़े   जेम्स और ज्वैलरी का एक्सपोर्ट जून में 21 फीसदी बढ़ा,जानें GJEPC ने क्या बताया कारण

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *