ऑनलाइन शैक्षिक गेम्स ‘आज़ादी क्वेस्ट’ ज्ञानवर्धक

ऑनलाइन शैक्षिक गेम्स ‘आज़ादी क्वेस्ट’ ज्ञानवर्धक
ख़बर को शेयर करे

•गेम्स की यह श्रृंखला, ऑनलाइन गेम्स खेलने वालों के विशाल बाजार का उपयोग करने और उन्हें शिक्षित करने का प्रयास: विजय कुमार

वाराणसी(जनवार्ता)।‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के आयोजन के हिस्से के रूप में और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की कहानी को सामने लाने के लिए,  सूचना और प्रसारण मंत्रालय के उतर प्रदेश के पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो के अपर महानिदेशक विजय कुमार ने जिंगा इंडिया के सहयोग से विकसित, ऑनलाइन शैक्षिक मोबाइल गेम्स की श्रृंखला ‘आजादी क्वेस्ट’ के बारे में पत्रकारों को वाराणसी के पीआईबी कार्यालय में जानकारी दी। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, वाराणसी क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी लालजी और पत्र सूचना कार्यालय के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़ उपस्थित थे।         

 इस अवसर पर विजय कुमार ने कहा कि यह स्वतंत्रता संग्राम में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और गुमनाम नायकों के योगदानों का सम्मान करने की दिशा में सरकार द्वारा किए गए विभिन्न प्रयासों की एक श्रृंखला में एक और कदम है।श्री विजय कुमार ने विस्तार से बताते हुए कहा, “ये गेम ऑनलाइन गेम खेलने वालों के विशाल बाजार का उपयोग करने और गेम के माध्यम से उन्हें शिक्षित करने की दिशा में एक प्रयास है। भारत सरकार के विभिन्न विभागों ने देश के कोने-कोने से गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी एकत्रित की है। आज़ादी क्वेस्ट इन जानकारियों से मिलने वाली सीख को आकर्षक और संवादात्मक बनाने का एक प्रयास है।केंद्रीय संचार ब्यूरो वाराणसी क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी लालजी ने कहा कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय का भारत में एवीजीसी क्षेत्र को बढ़ावा देने का निरंतर प्रयास रहा है। इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़ ने कहा कि “आज़ादी तक का ये रास्ता दरअसल भारत के इतिहास में आए एक परिवर्तनकारी मील के पत्थर को भी याद करता है, और हमें भारत के अतीत का सम्मान करने वाले इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय प्रयास का हिस्सा बनने पर गर्व है।  ये गेम खिलाड़ियों को हर महीने रोमांचक पुरस्कार भी प्रदान करेंगे, जिसमें एक प्रमाण पत्र भी शामिल है जो आजादी क्वेस्ट को पूरा करने वालों को दिया जाएगा।

इसे भी पढ़े   बनारस में फेमस सुबह ए बनारस के 9 वें वार्षिकोत्सव पर पहुंची मालिनी अवस्थी

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *