गीता चित्रों के दर्शन के लिए नंगे पांव पहुंचे पीएम मोदी और सीएम योगी,बने सदी के पहले प्रधानमंत्री

गीता चित्रों के दर्शन के लिए नंगे पांव पहुंचे पीएम मोदी और सीएम योगी,बने सदी के पहले प्रधानमंत्री
ख़बर को शेयर करे

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने उत्तर प्रदेश के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं। गोरखपुर में उन्होंने गीता प्रेस के शताब्दी कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। गीता प्रेस अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर गीता प्रेस गोरखपुर गीता प्रेस का शताब्दी समारोह आयोजित किया है। इस दौरान गीता चित्रों के दर्शन के लिए पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नंगे पैर पहुंचे।

नंगे पैर गीता चित्रों के दर्शन करने पहुंचे पीएम और सीएम
100 सालों में गीता प्रेस पहुंचे वाले पहले पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने देखी गीता प्रेस की पहली प्रिंटिंग मशीन
नंगे पैर गीता चित्रों के दर्शन को पहुंचे पीएम और सीएम

गीता प्रेस के शताब्दी कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी का मंत्रोच्चार के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर पुष्प वर्षा की। पीएम मोदी ने गीता प्रेस के ‘महाशिवपुराण’ का विमोचन किया। पीएम योगी और सीएम योगी ने वहां पर गीता चित्रों का दर्शन किया। यहां उन्होंने 675 साल पुराने टेसू के फूलों से बने राम-कृष्ण के चित्र भी देखे।

100 सालों में गीता प्रेस पहुंचने वाले पहले पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 100 सालों के दौरान गीता प्रेस पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। इसक पहले देश की आजादी के 75 सालों में कोई भी प्रधानमंत्री गीता प्रेस नहीं पहुंचा था। इस दौरान पीएम मोदी ने गीता प्रेस की पहली प्रिंटिंग मशीन भी देखी। इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे।

कब हुई थी गीता प्रेस की स्थापना?
गीता प्रेस के 100 वर्ष पूरे हो चुके हैं। 1923 में इसकी स्थापना की गई थी और 2023 में 100 वर्ष पूरे होने पर गांधी शांति पुरस्कार 2021 सर्वसम्मति के साथ गीता प्रेस को दिया गया है।

इसे भी पढ़े   दोस्त पर बहन से छेड़छाड़ करने का था शक,आम के बाग में ले जाकर की हत्या

गीता प्रेस को मिला गांधी शांति पुरस्कार
अभी हाल में ही गीता प्रेस को गांधी शांति के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस पुरस्कार को लेकर विपक्ष ने काफी विरोध भी किया था। कांग्रेस ने कहा था कि गीता प्रेस को शांति पुरस्कार देना सावरकर और गोडसे को पुरस्कार देने जैसा है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *