250 निराश्रित्रों को छत देंगे PM मोदी, फ्लैट बनकर तैयार

250 निराश्रित्रों को छत देंगे PM मोदी, फ्लैट बनकर तैयार
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत जल्द ही 250 निराश्रित्रों को छत मिलेगी। कुरहुआ में वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की ओर से बनाए गए 250 फ्लैट बनकर तैयार हो गए हैं, उसे अंतिम टच देने का काम चल रहा है। कोई बाधा नहीं पहुंची तो फरवरी में चयनित पात्र लाभार्थियों को फ्लैट देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री के हाथों योजना का लोकार्पण करने के साथ लाभार्थियों को आवंटन पत्र देने की तैयारी है। उसी हिसाब से वीडीए तेजी से काम करा रहा है।

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 2618 लोगों ने आवास के लिए आनलाइन आवेदन किया था। जांच में अपात्र मिलने पर कई लोगों के आवेदन निरस्त कर दिए गए। चयनित लाभार्थियों को लाटरी के जरिए आवास दिए जा रहे हैं। पहले चरण में श्री साईं बाबा इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड दासेपुर में 608 आवास बनाया है। 400 से अधिक लाभार्थियों को आवंटन पत्र देने के साथ कब्जा दिया जा चुका है। उन्हीं लोगों को कब्जा नहीं मिल पाया है जिन्होंने पैसा जमा नहीं किया है।

साढ़े चार लाख का फ्लैट दो लाख में :
वन बीएचके का फ्लैट 40 वर्ग मीटर में बना है। इस फ्लैट में ड्राइंग रूम, एक बेडरूम, किचन और बालकनी है। इसके एवज में लाभार्थी को सिर्फ दो लाख रुपये चार किस्तों में देने हैं। आवास की कीमत 4.50 लाख रुपये है। प्रधानमंत्री आवास योजना में केंद्र सरकार 1.5 लाख और राज्य सरकार की ओर से एक लाख की सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा पार्क, पार्किंग और समुचित ग्रीन एरिया के साथ अन्य सुविधाएं हैं।

इसे भी पढ़े   दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता 24 मई को घर से डाल सकेंगे वोट

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *