योगी राज में पुलिस एनकाउंटर:6 साल में 181,असद-गुलाम के साथ आंकड़ा 183 पर पहुंचा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुखिया Yogi Adityanath ने सौगंध खाई थी कि राज्य से अपराधियों का नामोनिशान मिटा देंगे,माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। योगी के इस प्रण को चरितार्थ Uttar Pradesh Police कर रही है। योगी राज में पुलिस की रडार पर माफिया और अपराधी हैं, क्योंकि ये उनके मुखिया योगी का क्लियर-कट ऑर्डर है। इन बातों को अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि फरवरी में उमेश पाल की हत्या के आरोपी और माफिया डॉन Atiq Ahmed के बेटे असद को बीते दिन योगी की पुलिस ने Encounter में ढेर कर दिया था। Asad के साथ Shooter Ghulam भी इस मुठभेड़ में मारा गया।
असद के एनकाउंटर के बाद पूरे देश में योगी राज की चर्चा है। कुछ विरोधी राजनैतिक दल इसकी खिलाफत भले कर रहे हैं, लेकिन जनता के मन और जुबान पर योगी का ही नाम है। हालांकि ऐसा नहीं है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने ये पहला एनकाउंटर किया है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद पुलिस एनकाउंटर की एक लंबी फेहरिस्त है। योगी सरकार में पुलिस की एनकाउंटर की लिस्ट में लेकर अगर बैठ जाएं तो एनकाउंटर का आंकड़ा दोहरे शतक के करीब तक पहुंच चुका है।
6 सालों में 183 पुलिस एनकाउंटर
यूपी में योगी सरकार के आने के बाद अब तक 183 कुख्यात और इनामी बदमाशों को मार गिराया गया है। मार्च 2017 से 12 अप्रैल 2023 तक 6 सालों में पुलिस ने 181 इनामी और वांटेट अपराधियों का एनकाउंटर किया है। हालिया असद और गुलाम के एनकाउंटर को शामिल कर लिया जाए, तो ये आंकड़ा बढ़कर 183 पहुंच जाता है।
साल-दर-साल आंकड़े
साल 2017: 28 एनकाउंटर
साल 2018: 41 एनकाउंटर
साल 2019: 34 एनकाउंटर
साल 2020: 26 एनकाउंटर
साल 2021: 26 एनकाउंटर
साल 2022: 14 एनकाउंटर
साल 2023: 12 एनकाउंटर
10 बड़े ईनामी अपराधी, जो हुए ढेर
अप्रैल 2018: नोएडा में पुलिस ने ढाई लाख के कुख्यात अपराधी बलराज भाटी को ढेर किया।
जुलाई 2019: अमरोह में पुलिस ने ढाई लाख के इनामी कमल का एनकाउंटर किया।
अगस्त 2019: संभल में अपराधी शकील का एनकाउंटर हुआ। पुलिस ने इस पर ढाई लाख का इनाम रखा था।
जनवरी 2020: मेरठ में पुलिस ने बदमाश चांद का एनकाउंटर किया। इस पर डेढ़ लाख का इनाम था।
फरवरी 2020: मेरठ में पुलिस ने 2 लाख के इनामी शिव शक्ति नायडू का एनकाउंटर किया।
जुलाई 2020: विकास दूबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था,जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
अक्टूबर 2020: मथुरा में 2 लाख के इनामी अनिल का एनकाउंटर हुआ।
अक्टूबर 2021: चित्रकूट में पुलिस ने अपराधी गौरी यादव को एनकाउंटर में ढेर किया। इस पर 5 लाख रुपये का इनाम था।
मार्च 2022: वाराणसी में पुलिस ने 2 लाख के इनामी मनीष सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया।
अप्रैल 2023: बिजनौर में ढाई लाख के इनामी आदित्य राना का एनकाउंटर हुआ है। 12 अप्रैल को पुलिस ने इसे मार गिराया।