बीएसएफ जवान के घर चोरी,पुलिस करती रही माथापच्ची
वाराणसी (जनवार्ता)। रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर कॉलेज के पीछे दरेखू इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवान दीप नारायन सिंह के घर में बीती रात चोरों ने बीस लाख रुपये का सामान पार कर दिया। जब परिवार को जानकारी हुई तो पैरो तले जमीन खिसक गई। यह देखते ही पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौका पर पुलिस पहुंचकर अपनी पुरानी परंपरा (जांच पड़ताल) करते हुए वापस लौट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता रेनू सिंह का कहना है कि 26 नवंबर को पति दीप नारायन सिंह के साथ अपने पैतृक गांव बलिया गई थी और घर पर मेरी बेटी अनामिका व मेरा बेटा दीपांशु रुके हुए थे। शनिवार को सुबह मेरे बच्चों ने फोन कर बताया कि रात में खाना पीना खाकर अपने-अपने कमरे में सो गए और जब सुबह उठे तो कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि घटना में तीन तोले सोने का हार, दो तोले सोने का मंगलसूत्र, एक- एक तोले सोने का दो मंगलसूत्र, दो तोले सोने का चैन, एक-एक तोले सोने की तीन चैन, सोने का मांगटीका, सोने का नथिया, सोने की चार चूड़ी, सोने की 10 अंगूठी, सोने की कान की बाली व झुमका 10 सेट, चांदी का पावजेब, चांदी का पायल 10 सेट, बिछिया 10 सेट, नगद 80 हजार रुपये सहित लगभग 20 लाख रुपए की चोरी को चोरों ने अंजाम दिया है। स्थानीय लोगों की माने तो इलाके में पुलिस दिखाई तक नहीं देती। पुलिस इलाके में गश्त करती तो घटना होती ही नहीं, लेकिन सब काम राम भरोसे चल रहा है। घटना स्थल पर पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है लेकिन पुलिस के हाथ कुछ ऐसा नहीं लगा। जिससे चोरों को गिरफ्तार करते हुए सामान बरामद किया जा सकें। पुलिस हर मामले को हल्का समझते हुए अपनी कार्रवाई करती और वापस लौट जाती। अगर पुलिस चाहे तो मंदिर से एक चप्पल तक चोरी नहीं हो सकती।
इस मामले पर स्थानीय पुलिस का कहना है की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जाएगी।