महिला के संग रंगरेलियां मनाते धरा गया सिपाही,पड़ोसियों ने जमकर पीटा

महिला के संग रंगरेलियां मनाते धरा गया सिपाही,पड़ोसियों ने जमकर पीटा
ख़बर को शेयर करे

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में एक महिला के घर में घुसकर रंगरेलियां मना रहे यूपी पुलिस के एक सिपाही को पड़ोसियों के रंगे हाथ दबोच लिया। इसके बाद बाहर निकाल कर उसकी पिटाई कर दी गई। मामला केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। अब पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। घटना बीते बुधवार की है।

केराकत कोतवाली में तैनात एक सिपाही मोहल्ले की उस महिला के घर अकसर आता-जाता रहता था। इस दौरान वह पुलिस की वर्दी में नहीं रहता था। लगातार सिपाही का महिला के घर में रोजाना जाना आसपास के लोगों को अटपटा लगता था। मामला गड़बड़ समय आया तो पड़ोस के युवकों ने निगाह रखनी शुरू कर दी।

सिपाही को दबोचा
सिपाही को रोजाना महिला के घर आते-आते देख युवकों ने उसे पकड़ने की योजना बनानी शुरू कर दी। बुधवार की रात जब सिपाही महिला के घर में घुसा तो लोगों ने बाहर भीड़ लगा ली। इसके बाद दरवाजा पीट कर उसे बाहर निकालने के लिए कहने लगे। खुद को गिरता देख महिला ने दरवाजा खोलकर पहले तो लोगों से छोड़ देने की गुहार लगाई। इसके बाद भी लोग नहीं और घर में घुसकर सिपाही को बाहर निकाल लिया।

आपत्तिजनक हाल में मिले दोनों तो हुई पिटाई
महिला के घर में जब दोनों आपत्तिजनक हाल में मिले तो लोग आग बबूला हो गए। दरवाजा खुलवाने के बाद घर के भीतर घुसे लोगों ने वहीं पर सिपाही की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान कुछ लोग घटना की वीडियो भी बनाने लगे। किसी ने सूचना दी तो वहां केराकत कोतवली की फोर्स भी पहुंच गई।किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर सिपाही को वहां से बचाकर अपने साथ ले गई।

इसे भी पढ़े   योगी सरकार के 100 दिन पर विपक्ष तंज:अखिलेश बोले-यूपी गोरखधंधे से बर्बाद हुआ

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *