राष्ट्रपति गोरखपुर पहुंचे,सीएम ने किया स्वागत,गीता प्रेस समारोह में होंगे शामिल

राष्ट्रपति गोरखपुर पहुंचे,सीएम ने किया स्वागत,गीता प्रेस समारोह में होंगे शामिल
ख़बर को शेयर करे

गोरखपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द शनिवार की दोपहर 12.35 बजे अपनी धर्मपत्नी व देश की प्रथम महिला नागरिक सविता कोविन्द, पुत्री स्वाति कोविन्द के साथ गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से राष्ट्रपति का काफिला सर्किट हाउस पहुंचा। वहां आराम करने के बाद वह शाम 4.45 बजे गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे।

राष्ट्रपति करीब एक घण्टे तक गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे। गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ के दर्शन करने के बाद शहर के कुछ गणमान्य लोगों के साथ हाई टी में शामिल होंगे। यहां से वह शाम सवा सात बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। 10 मिनट आराम करने के बाद रामगढ़ ताल के किनारे नौकायन का भ्रमण करेंगे। राष्ट्रपति वहां 100 बच्चों के साथ लाइट एंड साउंड शो देखेंगे। सर्किट हाउस के रात्रि विश्राम के बाद रविवार की सुबह 8.30 बजे मगहर के लिए रवाना हो जाएंगे।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   आज़म खां को मिली जमानत,नफरती भाषण देने के मामले में हुआ था केस दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *