‘तालिबानी वीडियो देख की थी गर्दन काटने की प्रैक्टिस’,लारेब हाशमी का सबसे बड़ा कबूलनामा
प्रयागराज। प्रयागराज में कंडक्टर पर जानलेवा हमला करने वाले और फिर वीडियो जारी करने वाले लारेब हाशमी को लेकर अब नए खुलासे हो रहे हैं। अब पुलिस को पूछताछ में पता चला कि लारेब पाकिस्तानी मौलाना से प्रभावित था। उसने सबक सिखाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया। इसके अलावा,आरोपी लारेब ने तालिबान के वीडियो देखे थे। वह गर्दन काटने वाले वीडियो से प्रभावित था। लारेब कंडक्टर हरिकेश की गर्दन काटना चाहता था। उसने वीडियो देखकर घर में काटने की प्रैक्टिस की थी। लारेब ने पुलिस पूछताछ में ये कबूल किया।
मारने के बाद लारेब ने वीडियो क्यों बनाया?
पाकिस्तानी मौलाना के सवाल पर लारेब हाशमी ने कहा कि बरेलवी हैं,इसलिए उनको मानते हैं,वो पंजाबी बोलते हैं। उनकी आडियोलॉजी हम लोगों को मिलती है। लारेब ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हां मैंने ही उसे सबक सिखाया है। वह मुझे मेरी दोस्तों के सामने बेइज्जत कर रहा था। इसीलिए मैं उसको अल्लाह के पास पहुंचना चाहता था। मैंने वीडियो इसलिए बनाया कि लोगों को पता चल सके कि मैंने उसे क्यों मारा।
लारेब के दोस्तों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर बदला लेने का स्टेटस अपडेट किया था। बता दें कि आरोपी बीटेक का स्टूडेंट है। लारेब हाशमी को एसीजेएम कोर्ट ने 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। फिलहाल घायल होने की वजह से उसे जेल नहीं भेजा गया है। एसआरएन अस्पताल में पुलिस कस्टडी में उसका इलाज चल रहा है।