रेलवे ने शिव भक्‍तों के लिएशुरू की कांवड़ स्‍पेशल ट्रेन,शेड्यूल

रेलवे ने शिव भक्‍तों के लिएशुरू की कांवड़ स्‍पेशल ट्रेन,शेड्यूल
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने कांवड़ यात्रा के लिए जोरदार तैयारी शुरू कर दी है। सभी राज्य सरकारें इन श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर पूरी तरह से गंभीर हैं। कांवड़ यात्र‍ियों के ल‍ए मौजूदा ट्रेनों में कोच बढ़ोतरी से लेकर अनारक्षित कांवड़ स्‍पेशल ट्रेन तक चलाई जा रही हैं।

देखें क्या है शेड्यूल
उत्‍तर रेलवे की ओर से कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्‍ली-हरिद्वार के बीच वाया शामली-टपरी दैनिक अनारक्षित कांवड़ स्‍पेशल रेलगाड़ी का संचालन किया है।

Train No-04018 : दिल्‍ली जंक्शन.-हरिद्वार दैनिक अनारक्षित कांवड़ स्‍पेशल तत्‍काल प्रभाव से 27 जुलाई तक प्रतिदिन चलेगी। यह रेलगाड़ी दिल्‍ली जं. से शाम 05.45 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 00.10 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

Train No-04017 :हरिद्वार-दिल्‍ली जं.दैनिक अनारक्षित कांवड़ स्‍पेशल रेलगाड़ी 22 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन हरिद्वार से मध्‍यरात्रि 01.20 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन सुबह 08.25 बजे दिल्‍ली जंक्शन पहुंचेगी।

यहां रुकेगी ये ट्रैन
सामान्‍य श्रेणी के कोचों वाली Train No-04018/04017 दिल्‍ली जं.-हरिद्वार-दिल्‍ली जं. दैनिक अनारक्षित कांवड़ स्‍पेशल मार्ग में दिल्‍ली शाहदरा,गोकलपुर सबोली हॉल्‍ट, बेहटा हाज़ीपुर,नोली, नुश्रताबाद खरखर,गोलनथरा,फखरपुर हॉल्‍ट,खेकड़ा,सन्‍हेरा हॉल्‍ट,अहेरा हॉल्‍ट,बागपत रोड,सुजरा,अलवरपुर,बरका,बडौत,बाओली,कासिमपुर खेडी,बुधपुर, असारा हाल्‍ट,ऐलम,कांधला,खण्‍डरवाली, गुजरावाला, शामली,सिलावर,हिंद मोटर,हरीशपुर,थाना भवन,ननौता,सोना अर्जुनपुर,रोयापुरम,भानखला हॉल्‍ट,मनानी,टपरी,रूडकी और ज्‍वालापुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में चौथे स्थान पर खिसके Gautam Adani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *