रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की शादी की नई तस्वीरें, दुल्हन के कलीरों में छुपी जैकी भगनानी की स्टोरी
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी हो चुकी है। गोवा से दोनों मुंबई भी आ चुके हैं। इस बीच रकुल प्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें दोनों की प्यारी जोड़ी और कलीरों में लवस्टोरी तक दिखी है।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की गोवा में बड़े ही धूमधाम के साथ शादी हुई। ब्याह रचाने के बाद कपल मुंबई भी आ चुका है। इस बीच रकुल ने शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। जहां उन्होंने अपने डिजाइनर को शुक्रिया भी कहा है।
रकुल प्रीत ने शादी की कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि वह हमेशा से ही ऐसी फेरीटेल शादी करना चाहती थीं। डिजाइनर तरुण तहिलियानी की वजह से ये सब मुमकिन हो पाया। साथ ही उन्होंने अपने फैंस को भी शुक्रिया कहा जिन्होंने इतने प्यार से उन्हें विश किया।
रकुल प्रीत की ननद
रकुल प्रीत सिंह ने फैमिली फोटो भी शेयर की। इस फैमिली फोटो में वसु भगनानी का पूरा परिवार नजर आ रहा है तो लड़कीवाले भी दिख रहे हैं। मालूम हो, जैकी भगनानी की एक बहन भी हैं दीपशिखा। जिन्होंने पॉलटिशियन धीरज विलासराव संग शादी की है।
शादी में कौन कौन पहुंचा
मालूम हो, रकुल और जैकी ने गोवा में शादी रचाई थी। जहां शिल्पा शेट्टी,अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर से लेकर राज कुंद्रा जैसे सितारे भी पहुंचे थे।
रकुल प्रीत सिंह के कलीरे
ब्राइडल लुक में कलीरे चार चांद लगाते हैं। ऐसे ही आजकल तो बड़े बड़े डिजाइनर की इस फील्ड में एंट्री हो चुकी हैं। रकुल प्रीत के कलीरे की बात करें तो इसे बॉलीवुड की मशहूर कलीरे डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किए थे जो इससे कियारा आडवाणी से लेकर परिणीति चोपड़ा को भी अपने चूड़ों और कलीरों से सजा चुकी हैं। अब रकुल प्रीत के कलीरे की बात करें तो इसमें दूल्हा दुल्हन के नाम का अक्षर भी दिख रहा है तो दोनों की लवस्टोरी से जुड़े कुछ हिंट भी मिलते हैं।