‘धूम 4’ में रणबीर कपूर की एंट्री,अभ‍िषेक बच्‍चन और उदय चोपड़ा की जगह…

‘धूम 4’ में रणबीर कपूर की एंट्री,अभ‍िषेक बच्‍चन और उदय चोपड़ा की जगह…
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। ना सलमान खान, ना आमिर खान और ना ही शाहरुख खान। ‘धूम 4’ को लेकर चले आ रहे तमाम कयासों के बीच एक बड़ी खबर आई है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट फ्रेंचाइजी फिल्‍म में रणबीर कपूर की एंट्री हुई है। यह खबर सुपरस्‍टार एक्‍टर के जन्‍मदिन के दिन आई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है आदित्‍य चोपड़ा अपनी सबसे फेवरेट फिल्‍म फ्रेंचाइजी में रणबीर कपूर को कास्‍ट करने का मन बनाया है। वह इस फ्रेंचाइजी को रीबूट करना चाहते हैं। ‘एनिमल’ की सुपरसक्‍सेस के बाद ‘धूम 4’ में रणबीर कपूर की एंट्री एक्‍साइटमेंट बढ़ाने वाली है, क्‍योंकि इसमें वह एक बार फिर पर्दे पर ग्रे शेड में नजर आएंगे।

साल 2004 में, आदित्य चोपड़ा ने जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा के साथ ‘धूम’ फिल्‍म बनाई थी। इसने वर्ल्‍डवाइड 50.5 करोड़ कमाए थे। संजय गढ़वी के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने देश में स्‍टाइलिश एक्‍शन मूवी का नया ट्रेंड शुरू किया। फिल्‍म सुपरहिट रही। इसके दो साल बाद 2006 में YRF ने ‘धूम 2’ में ऋतिक रोशन पर दांव लगाया। फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 147.9 करोड़ कमाए। जबकि 2013 में आमिर खान ने डबल रोल में फ्रेंचाइजी को एक और ब्‍लॉकबस्‍टर सफलता (वर्ल्‍डवाइड 558 करोड़) दी।

‘धूम 4’ की कहानी का काम हो चुका है पूरा
लंबे समय से ‘धूम 4’ को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। तीनों खान से लेकर रणवीर सिंह के नाम तक पर कई दावे हुए। अब ‘पिंकविला’ ने शनिवार को खबर दी है कि ‘धूम 4’ पर आदित्य चोपड़ा की देखरेख में काम शुरू हो चुका है। फिल्‍म प्री-प्रोडक्शन फेज में है और पिछली तीन फिल्‍मों की तरह ही ‘धूम 4’ की स्क्रिप्ट की कमान आदित्य चोपड़ा ने अपने और विजय कृष्ण आचार्य के साथ मिलकर तैयार की है।

इसे भी पढ़े   यूपी विधानसभा का बदला-बदला सा नजारा,महिला सशक्तिकरण को समर्पित सदन

फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी एक्‍शन फिल्‍म होगी ‘धूम 4’
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि YRF में ‘धूम 4’ पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इसे फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी एक्‍शन फिल्‍म बनाने की तैयारी है। इसी में आगे कहा गया है कि रणबीर कपूर को ‘धूम 4’ में लीड रोल में कास्‍ट किया गया है। सूत्र ने कहा है, ‘रणबीर के साथ इस पर लंबे समय से चर्चा चल रही थी। उन्होंने फिल्‍म के प्‍लॉट को सुना है और ‘धूम 4’ का हिस्सा बनने में रुचि दिखाई है। आदित्‍य चोपड़ा का मानना है रणबीर ‘धूम’ की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए सबसे बेस्‍ट ऑप्‍शन हैं।’

‘धूम 4’ में नए एक्‍टर्स!
‘धूम 4’ में रणबीर कपूर ग्रे शेड में नजर आएंगे। यह एक रीबूट फिल्‍म है, इसलिए फ्रेंचाइजी के पुराने एक्‍टर्स की इसमें लौटने की संभावना कम है। ‘धूम 4’ में पुलिस वाले दो दोस्तों की जोड़ी निभाने के लिए भी यंग जेनरेशन के दो एक्‍टर्स को कास्‍ट किया जाएगा। बताया यह भी जा रहा है कि अब जब मुख्य कहानी तय हो गई है, तो कास्टिंग पर फोकस बढ़ गया है।

सूत्र ने यह भी बताया है कि यशराज फिल्‍मस 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में ‘धूम 4’ की शूटिंग शुरू करने वाली है। तब तक रणबीर कपूर भी संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ और ‘रामायण’ के दोनों पार्ट की शूटिंग पूरी कर लेंगे। यह रणबीर कपूर के करियर की 25वीं फिल्म होगी। इसके बाद वह संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल पार्क’ के लिए काम करेंगे।

इसे भी पढ़े   बांदा में मुस्लिम युवक ने किया नाबालिग का अपहरण,सूरत में बंधक बनाकर गैंगरेप,धर्मांतरण का दबाव डाला

‘धूम 4’ के डायरेक्‍टर के नाम पर अभी चुप्‍पी
आदित्‍य चोपड़ा ने अभी तक ‘धूम 4’ के लिए डायरेक्‍टर का नाम कंफर्म नहीं किया है। लेकिन समझा जा रहा है कि कास्‍ट‍िंग के बाद 2025 के जुलाई-अगस्‍त तक डायरेक्‍टर के नाम पर भी मुहर लग जाएगी। तब तक YRF की टीम शूटिंग लोकेशन और प्री-प्रोडक्शन का सारा काम निपटाएगी।

दिलचस्प बात यह है कि YRF अगले 5 साल में बॉलीवुड की कुछ सबसे बड़ी फिल्‍मों को रिलीज करने वाली है। इनमें ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’, आलिया भट्ट और शर्वरी वाघ की ‘अल्फा’, रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’, शाहरुख खान की ‘पठान 2’, सलमान खान और शाहरुख की ‘टाइगर वर्सेस पठान’ और अब रणबीर कपूर की ‘धूम 4’ शामिल हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *