फौजी के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत
सुइथाकला। सरपतहां थाना क्षेत्र के पूरा असालत खाँ गांव निवासी युवक के विरुद्ध पुलिस ने दुराचार का मामला दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार मामले में गांव की युवती ने फौजी युवक के विरुद्ध शादी का झांसा देकर पांच वर्षों से यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए थाने पर लिखित तहरीर दी है।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दिलशाद खान के विरुद्ध दुष्कर्म का अभियोग पंजीकृत किया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।