लाहौर से उड़ी फ्लाइट,प्‍लेन में निकला चूहा,तीन दिन तक श्रीलंका में क्‍यों मचा बवाल?

लाहौर से उड़ी फ्लाइट,प्‍लेन में निकला चूहा,तीन दिन तक श्रीलंका में क्‍यों मचा बवाल?
ख़बर को शेयर करे

श्रीलंका। श्रीलंका की राष्ट्रीय एयरलाइन ने मंगलवार को एक प्लेन के तीन दिनों तक उड़ान नहीं भरने के लिए एक चूहे को दोषी ठहराया। गुरुवार को पाकिस्तानी शहर लाहौर से उड़ान भरने वाली श्रीलंकाई एयरलाइंस एयरबस A330 में चूहे को देखा गया। इसके बाद प्लेन में यह जांच शुरू हो गई कि कहीं इसने महत्वपूर्ण चीजों को चबा तो नहीं लिया।

एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि प्लेन ने अब उड़ानें फिर से शुरू कर दी हैं, लेकिन ग्राउंडिंग के कारण पूरे शेड्यूल पर असर पड़ा।

‘कोलंबो में तीन दिन तक रुका रहा प्लेन’
एएफबी के मुताबिक एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया, ‘प्लेन को कोलंबो में तीन दिनों के लिए रोक दिया गया था। चूहे का पता लगाए बिना प्लेन को उड़ाया नहीं जा सकता था। वह मरा हुआ पाया गया।’

भारी घाटे में है एयरलाइन
सरकारी एयरलाइन की आर्थिक हालत बेहद खस्ता है। मार्च 2023 के अंत में इसे $1।8 बिलियन से अधिक का घाटा हुआ था। 23 के बेड़े में से तीन प्लेन एक वर्ष से अधिक समय से ज़मीन पर हैं। इंजनों की जरूरी ओवरहालिंग के भुगतान के लिए एयरलाइन के पास कोई विदेशी करेंसी नहीं है। सरकारों ने कई बार इसे बेचने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, ने जोर देकर कहा है कि ऐसे सरकारी उद्यम राष्ट्रीय बजट पर भारी बोझ हैं। बता दें मुद्रा कोष ने पिछले साल श्रीलंका को चार वर्षों के लिए 2।9 बिलियन डॉलर का कर्ज दिया था।

हालांकि 2008 तक एयरलाइन फायदे में थी लेकिन तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के साथ विवाद के बाद एमिरेट्स के साथ इसका मैनेजमेंट समझौता रद्द होने के बाद तस्वीर बदल गई।

इसे भी पढ़े   पोल बंद,न गाड़ी,न घोषणाएं… आचार संहिता लगते ही देशभर में क्या-क्या पाबंदियां लग जाएंगी

एयरलाइन के साथ जुड़ा एक दिलचस्प तथ्य यह है कि 2001 इसके लिए सबसे अधिक लाभदायक वर्षों में से एक था। उस साल अलगाववादी तमिल टाइगर्स ने एक हमले में इसके कई प्लेन को तबाह कर दिया था। मगर बीमा भुगतान और अतिरिक्त क्षमता को हटाने से इसकी आमदनी में बढ़ोतरी हुई थी।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *