आग की चिंगारी से रिहायशी मड़ई जलकर राख

आग की चिंगारी से रिहायशी मड़ई जलकर राख
ख़बर को शेयर करे

मड़ई में रखे इंजन, सायकिल, भूसा और अन्य जरूरी सामान चढ़े आग की भेंट
23 अप्रैल को थी बेटी की शादी, पूरा परिवार हुआ गमसीन
डीडीयू नगर (जनवार्ता)। चहनियां क्षेत्र के चकरा गांव में मंगलवार की दोपहर झगड़ू यादव की रिहायशी मड़ई में अचानक आग लग जाने से उसमें रखा फ़ील्ड मार्शल इंजन, सायकिल, भूसा और अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गए। मड़ई में आग की लपटें निकलती देख गांव के लोग आग बुझाने के लिए दौड़े, किंतु तब तक सारा सामान जल चुका था। इसी महीने की 23 तारीख को झगड़ू यादव की पुत्री की शादी थी, जिसकी तैयारियां घर में चल रही थीं। गृहस्थी का सामान जलने से पूरा खुशी का माहौल गम में बदल गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चकरा गांव निवासी झगड़ू यादव व उनके परिजन मंगलवार को लड़की की शादी का जरूरी सामान खरीदने टांडा बाज़ार गए हुए थे। उनकी मड़ई के पास लगी पतलो में किसी ने आग लगाकर जलने के छोड़ दिया। आग की चिंगारी पास में ही स्थित झगड़ू यादव की रिहायशी मड़ई में चली गईं, जिससे अल्प समय में ही मड़ई धू धूकर जलने लगी। आग की लपटों को देखकर गांव के लोग पाइप लगाकर आग को बुझाने का भरपूर प्रयास किये, किंतु तब तब सब उसमें रखा फील्ड मार्शल कम्पनी का इंजन, सायकिल, भूसा, बिस्तरा, खटिया, चौकी आदि समान जलकर राख हो गया था। झगड़ू यादव ने बताया कि मेरी बेटी की शादी 23 अप्रैल को तिरगावा गांव के रामफेर के पुत्र विकास से तय है। जिसकी तैयारियां घर में चल रही थी। सब खुशी का माहौल गमशीन हो गया। मौके ओर पहुंचे चंद्रहास उर्फ रोरी यादव ने झगड़ू को अविलंब सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की अपील की है।

इसे भी पढ़े   क्या सच में नहीं चल पाएगी मोदी सरकार? कर्नाटक में JDS तो बिहार में JDU बढ़ा रही टेंशन

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *