रोटरी नॉर्थ ने नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित किया

रोटरी नॉर्थ ने नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित किया
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी(जनवार्ता)।रोटरी क्लब ऑफ़ वाराणसी नॉर्थ के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने नए पास हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को महमूरगंज स्थित ऑडिटोरियम में माल्यार्पण कर व मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने इस अवसर पर सभी नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को बधाई दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीए शिशिर उपाध्याय ने इस बात की याद दिलाई कि सीए नेशन बिल्डिंग में देश के पार्टनर होते हैं। इस अवसर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को रोटरी नॉर्थ द्वारा सम्मानित किया गया। जिनमे सीए शिवम अग्रवाल, सीए अनुकृति मुंद्रा, सीए शिवम गर्ग, सीए श्रेया चौरसिया, सीए प्रीति गुप्ता, सीए पलक अग्रवाल, सीए श्रुति चौधरी, सीए शुभम कुमार, सीए करन राज, सीए मानस अग्रवाल, सीए रूद्रेश पांडे, सीए शिवम सोनी, सीए तान्या गुप्ता, सीए श्रीपाली श्रीवास्तव, सीए अश्विनी कुमार सिंह, सीए अर्पित बरनवाल, सीए आर्या केजरीवाल, सीए राधिका पाठक, सीए यस केसरी, सीए महिमा टकसाली, सीए पुर्णिमा केसरी, सीए वैशाली होत्वानी, सीए सुप्रभा सिंह, सीए असद मदनी, सीए निलेश जायसवाल, सीए दिव्यांशु उपाध्याय, सीए शाहीन फातिमा शामिल हैं।

इस अवसर पर बजट पर चर्चा करते हुए सीए सतीश जैन ने इनकम टैक्स में हुए बदलाव को विस्तृत रूप से बताया। रोटरी नॉर्थ ने रोटरी के सदस्यों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का भी आयोजन किया जिसके मुख्य वक्ता अतुल जायसवाल, रत्नेश जैन व आयुष्मान सुरेखा रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश भार्गव व धन्यवाद प्रकाश रुचि भार्गव ने किया।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   बाइक पर टूट कर गिरा हाईटेंशन लाइन,दर्दनाक मंजर देख कांप उठी लोगों की रूह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *