रूस ने रोकी नीदरलैंड की गैस सप्लाई
मॉस्को।रूस-यूक्रेन जंग के 96 दिन बीत चुके हैं। इस बीच यूरोपीयन यूनियन ( EU) रूस से ऑयल इम्पोर्ट में दो तिहाई की कटौती करने पर राजी हो गया है। यूरोपीयन काउंसिल के प्रेसिडेंट चार्ल्स मिशेल ने बताया कि EU ने रूसी ऑयल इम्पोर्ट के दो तिहाई हिस्से पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक समझौता किया है। इस फैसले से रूस पर जंग खत्म करने को लेकर दबाव बनेगा।
वहीं, रूस ने नीदरलैंड की गैस सप्लाई रोकने का फैसला किया है। नीदरलैंड की सरकार समर्थित कपंनी गैसटेरा ने रूस की गैजप्रोम को रुबल में भुगतान करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद मंगलवार से गैस की सप्लाई रोक दी गई है। नीदरलैंड की एनर्जी 44% गैस पर आधारित है। हालांकि, यह देश रूस से जरूरत का 15% गैस ही इम्पोर्ट करता है।