अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के गवाह बनेंगे सचिन और कोहली?

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के गवाह बनेंगे सचिन और कोहली?
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में जब भी महान खिलाड़ियों का जिक्र किया जाता है तो सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का नाम जरूर लिया जाता है। ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार हैं। सचिन को जहां क्रिकेट का भगवान कहा जाता है तो वहीं कोहली ने सचिन के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और दुनियाभर में भारतीय क्रिकेट का लोहा मनवाया है। फैंस इन दोनों ही खिलाड़ियों के दीवाने हैं और इनकी एक झलक के लिए उतावले रहते हैं, लेकिन कई मौकों पर दोनों खिलाड़ी एक साथ भी दिखे हैं।

भारतीय क्रिकेट के दो दमदार खिलाड़ियों सचिन और कोहली को हाल ही समाप्त हुए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में कई मौकों पर एक साथ देखा गया। कोहली की 50वीं वनडे फिफ्टी के बाद सचिन और उनमें मुलाकात हुई। वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान भी सचिन और कोहली मिले। सचिन ने मैच से पहले कोहली को अपनी आखिरी वनडे मैच वाली जर्सी गिफ्ट में दी।

सचिन की जर्सी थामे हुए कोहली
वर्ल्ड कप को खत्म हुए करीब 3 हफ्ते हो गए हैं, लेकिन अब भी कोहली और सचिन चर्चा में बने हुए हैं। दोनों खिलाड़ियों को लेकर नई खबर ये है कि दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बुलाया जा सकता है। अयोध्या में 22 जनवरी को ये समारोह आयोजित होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन और कोहली को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए न्योता भेज दिया गया है। खबर है कि इन दोनों के अलावा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से 6 हजार से ज्यादा लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। इस बारे में सोशल मीडिया पर भी चर्चा की जा रही है।

इसे भी पढ़े   पवन सिंह का 'पुदीना ए हसीना' आज भी उड़ा देता है गर्दा,देखा गया 37 करोड़ से ज्यादा…

बता दें कि ये पवित्र मंदिर जनवरी 2024 तक तैयार हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस समारोह भी शामिल होंगे। दरअसल सचिन और कोहली का नाम भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में शुमार है। सचिन को क्रिकेट लीजेंड माना जाता है, जबकि कोहली को क्रिकेट का ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर कहा जाता है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *