उचक्कों ने उड़ाए महिला के पांच लाख के गहने

उचक्कों ने उड़ाए महिला के पांच लाख के गहने
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी(जनवार्ता)। मंडुवाडीह थानांतर्गत शिवदासपुर की रहने वाली लगभग 50 वर्षीय गीता देवी को दो युवकों ने बातों में उलझाकर उनके लगभग पांच लाख रुपये कीमत के गहने उड़ा दिए।पीड़ित महिला की शिकायत पर मडुवाडीह पुलिस आरोपी दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच पड़ताल कर रही है।भभुवा बिहार की मूल निवासी गीता देवी अपने सोनभद्र में ओवर मैन के पद पर तैनात पति अवधेश कुमार के साथ अपने बेटे अमित कुमार जो शिवदासपुर में मकान बनवाकर रहते हैं के पास लगभग दस दिनों पूर्व आये थे।गीता देवी कॉलोनी के मोड़ पर स्थित शिव मंदिर पर प्रतिदिन सुबह पूजा करने जाती हैं।गुरुवार की सुबह भी लगभग साढ़े आठ बजे जब वह मंदिर से पूजा करके लौट रही थी कि 22-23 वर्ष उम्र के दो युवक पास आये और पता पूछने के बहाने बात चीत में उलझाकर अचानक कहा कि माई आप अपने गहने उतारकर इन्हें पर्स में रख लो,ऐसा कहते हुए बातों में उलझाकर चार सोने के कंगन व एक सोने की चेन जिनकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये के गहने लेकर रफूचक्कर हो गए,जब महिला को ठगे जाने का अहसास हुआ तो उसने मंडुवाडीह पुलिस थाने में शिकायत की।मौके पर लहरतारा चौकी इंचार्ज पवन यादव व थानाप्रभारी भरत उपाध्याय पहुँचे और महिला की शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   संक्रमण को लेकर केंद्र अलर्ट, पीएम मोदी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *