थाईलैंड में अचानक धू-धू कर जल उठी स्कूल बस,25 छात्रों और शिक्षकों की मौत

थाईलैंड में अचानक धू-धू कर जल उठी स्कूल बस,25 छात्रों और शिक्षकों की मौत
ख़बर को शेयर करे

बैंकॉक। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के बाहरी इलाके में एक स्कूल बस में आग लग जाने से कम से कम 25 की मौत हो गई है, वहीं 16 लोग घायल हुए हैं। जिस बस में आग लगी है, उसमें बस में एक स्कूल के छात्र और शिक्षक सवार थे। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे का शिकार हुई बस छात्रों और शिक्षकों को लेकर फील्ड ट्रिप पर जा रही थी।

थाईलैंड सरकार में अनुतिन चर्नविराकुल ने मीडिया को बताया कि हादसे में 25 लोगों के मारे जाने की आशंका हैं। परिवहन मंत्री सुरिया जुआनग्रोनग्रुंगकिट ने कहा कि 16 छात्रों और तीन शिक्षकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बस में आग कैसे लगी।

पीएम का आया बयान
थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटारन शिनावात्रा का भी हादसे पर बयान आया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मुझे उथाई थानी से एक बस में आग लगने की घटना की जानकारी है, जो छात्रों को बैंकॉक की फील्ड ट्रिप पर ले जा रही थी। हादसे में बड़ी संक्या में मौतें और चोट लगने की खबर है। मैं घायलों और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं’

थाईलैंड सरकार में मंत्री अनुतिन, उप मंत्री सूर्या और मंत्री सबीदा खुद हादसे की जगह पर पहुंचे हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। थाईलैंड पीएम ने कहा है कि उनकी सरकार सभी तरह की सहायता कर रही है और इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी। पीएम ने कहा है कि सरकार घायलों के साथ खड़ी है।

इसे भी पढ़े   नशे की हालत में हाईटेंशन तार के टावर पर चढ़ा युवक

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *