मिर्जामुराद में सरिया लदी खड़ी ट्रेलर में दूसरी ट्रेलर भिड़ी,चालक घायल

मिर्जामुराद में सरिया लदी खड़ी ट्रेलर में दूसरी ट्रेलर भिड़ी,चालक घायल
ख़बर को शेयर करे

मिर्जामुराद (जनवार्ता)। क्षेत्र के खजूरी स्थित नेशनल हाईवे पर खजूरी चौकी के सामने मंगलवार की तड़के चालक के झपकी आ जाने के कारण वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही एक ट्रेलर सरिया लदी खड़ी ट्रेलर में भिड़ गई। जिसमें ट्रेलर (ट्रक) चालक केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण व पुलिस के काफी मशक्कत के बाद घायल ट्रेलर चालक को बाहर निकाल इलाज हेतु एंबुलेंस द्वारा ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।

राजस्थान निवासी रामदयाल उर्फ़ कालूराम (38) अपनी ट्रेलर पर दुर्गापुर से सरिया (छड़) लादकर दिल्ली के लिए जा रहा था। कि ट्रेलर चालक के झपकी आ जाने के कारण खजूरी चौकी के सामने नेशनल हाईवे पर पहले से एक सरिया लदी खड़ी ट्रेलर में भीड़ गई। जिसमें कंटेनर के पर परखच्चे उड़ गए। और अजमेर निवासी ट्रेलर चालक केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। खजूरी चौकी इंचार्ज पवन कुमार यादव ने बताया कि बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से घायल ट्रेलर चालक को गैस कटर के मदद से बाहर निकाल इलाज हेतु एंबुलेंस ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। दोनों ट्रेलर (ट्रक) एक ही मालिक के बताए गए हैं।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   30 हजार फीट के ऊपर उड़ रही थी फ्लाइट.. इतना भयंकर टर्बुलेंस आया,1 की मौत कई घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *