फार्म 16 और एनपीएस के लिए 25 को धरना देंगे माध्यमिक शिक्षक
डीआईओएस कार्यालय पर डेढ़ बजे जुटेंगे जिले भर के शिक्षक
मिर्जापुर। सितंबर 2022 से लेकर आज तक एनपीएस अपडेट ना होने और फॉर्म 16 निशुल्क उपलब्ध न कराए जाने से खफा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने 25 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
जिला मंत्री डॉ0 रमाशंकर शुक्ल ने कहा की जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की कार्यशैली शिक्षकों का उत्पीड़न करने वाली बन चुकी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के स्पष्ट आदेश के बाद भी आज तक शिक्षकों को निशुल्क आयकर का फार्म 16 उपलब्ध नहीं कराया गया है। जबकि आईटीआर भरने की आखिरी तारीख मात्र 31 जुलाई 2024 है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के दबाव में कतिपय विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षकों से ₹400 प्रति शिक्षक फार्म 16 के लिए देने का दबाव बना रहे हैं, जिसे शिक्षक संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। डॉ0 शुक्ला ने कहा की लाख प्रयास के बाद भी शिक्षकों का सितंबर 2022 से अब तक एनपीएस की कटौती अपडेट नहीं की जा सकी, जिससे प्रति शिक्षक लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। इसलिए बाध्य होकर अब संगठन ने 25 जुलाई 2024 को दोपहर दो बजे से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।