पीएम मोदी के गुजरात में वेंदाता समूह लगाने जा रहा सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट!
नई दिल्ली। अनिल अग्रवाल की वेंदाता समूह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात में सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट लगा सकती है। वेंदाता समूह को सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने के लिए गुजरात सरकार से फाइनैंशियल और नॉन-फाइनैंशियल सब्सिडी जिसमें कैपिटल एक्सपेंडिचर के अलावा सस्ती बिजली उपलब्ध कराने की अनुमति मिल गई है।
वेंदाता समूह ताईवान के फॉक्सकॉन के साथ मिलकर 20 अरब डॉलर का निवेश करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के नजदीक डिसप्ले और सेमीकंड्क्टर प्लांट इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा। वेंदाता ने प्रोजेक्ट लगाने के लिए गुजरात सरकार से 99 सालों के लिए लीज पर 1,000 एकड़ जमीन की मांग की है। इसके अलावा समूह ने 20 सालों के लिए सस्ती दर पर पानी और बिजली की भी मांग की है।
माना जा रहा है कि प्रोजेक्ट को लेकर इस हफ्ते घोषणा की जा सकती है। जिसमें दोनों पक्षों द्वारा एमओयू ( MOU) पर साइन कर औपचारिक एलान किया जाएगा। माना जा रहा है कि कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल और वेंदाता समूह के अधिकारी शामिल हो सकते हैं।
वेंदाता और फॉक्सकॉन के इस लगाने की रेस में महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक राज्य भी शामिल है। लेकिन माना जा रहा है कि महाराष्ट्र को पीछे छोड़ गुजरात ने ये बाजी मार ली है। सरकार का मानना है कि 2026 तक भारत का सेमीकंडक्टर मार्केट 63 अरब डॉलर का हो जाएगा तो अभी 15 बिलियन डॉलर का है।
हाल के दिनों में पूरी दुनिया में सेमीकंडक्टर की कमी देखी गई थी जिसके बाद गाड़ियों का उत्पादन घट गया है तो इसका असर मोबाइल फोन,लैपटॉप कंप्यूटर पर भी देखा गया था। भारत सेमीकंडक्टर की सप्लाई के लिए आयात पर निर्भर है। लेकिन सरकार बारत में ही सेमीकंडक्टर मैन्युफैकचरिंग पर जोर दे रही है।